आगामी रमजान त्योहार के दौरान कोरोना से बचाव  Syed Dabeer - RE
मध्य प्रदेश

पवित्र माह में कोरोना कहर से बचाव के लिए प्रशासन ने बनायी रूपरेखा

मध्यप्रदेश में कोरोना संकटकाल के बीच रमज़ान की चिंता! ना पड़े रमजान पर कोरोना की बुरी नजर इसलिए जिम्मेदार आये एक्शन मोड में।

Author : Priyanka Yadav

राज एक्सप्रेस। देशभर में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है। बता दें कि कोरोना संक्रमण के बीच मुसलमानों का पवित्र रमजान का महीना 25 अप्रैल से शुरू होने वाला है। आगामी रमजान त्योहार को लेकर बैठक आयोजित की गई कि रमजान माह को लेकर मुस्लिम समाज को किस तरह से अधिक से अधिक सुविधा मिले और कोई परेशानी न हो, इसके लिए चर्चा की जा रही है।

रमजान त्योहार को लेकर की गई बैठक :

कोरोना के कहर के साये में मुसलमानों का पवित्र रमजान का मुबारक महीना फंसता नजर आ रहा है, कोरोना संकट के बीच रमजान को लेकर एसएसपी उज्जैन सचिन अतुलकर, जिला कलेक्टर शशांक मिश्र तथा एएसपी शहर रुपेश द्विवेदी द्वारा बृहस्पति भवन पर बोहरा समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों के साथ आगामी रमजान त्योहार को लेकर बैठक आयोजित की गई ।

रमजान त्योहार को लेकर की गई बैठक

लॉक डाउन पालन को लेकर हुई चर्चा :

मध्यप्रदेश में लोगों द्वारा नियमों के उल्लंघन का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है, कोरोना संकट से बचना है तो हमे सावधानियां रखना पड़ेंगी। इसलिए आगामी रमजान त्योहार के दौरान कोरोना से बचाव सोशल डिस्टेनसिंग एवं लॉक डाउन पालन व समुचित व्यवस्था को लेकर चर्चा हुई। रमजान के दौरान भी लॉकडाउन का पालन करें और इस महामारी से बचें।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT