हरदा : आवास योजना के हितग्राहियों को श्रीफल देकर गृह प्रवेश कराया। रवि सोलंकी।
मध्य प्रदेश

नपाध्यक्ष और जिलाध्यक्ष ने प्रधानमंत्री आवास हितग्राहियों का कराया गृह प्रवेश

कृषि मंत्री कमल पटेल ने हितग्राहियों से किया संवाद, लाभार्थियों से उनके नए घर के गृह प्रवेश पर बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं दीं। जो गरीब परिवार रह गए हैं, उनके लिए भी मध्य प्रदेश सरकार प्रयासरत है।

Author : राज एक्सप्रेस

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के लाइव प्रसारण हेतु प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हरदा जिला अध्यक्ष अमर सिंह मीणा, नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र जैन, नगर पालिका के उपाध्यक्ष दीपक शर्मा एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी ज्ञानेंद्र कुमार यादव सहित उपस्थित पार्षदों ने आवास योजना के हितग्राहियों को श्रीफल देकर गृह प्रवेश कराया।

हरदा, मध्य प्रदेश। प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों के घर ग्रह प्रवेश के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला अध्यक्ष अमर सिंह मीणा, नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र जैन एवं नगर पालिका के उपाध्यक्ष दीपक शर्मा ने पहुंच कर उनके घर के द्वार पर नारियल फोड़कर गृह प्रवेश कराया गया।

प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों से संपर्क किया और उनसे पूछा कि अपने कच्चे मकान से पक्का मकान बनाकर उस में रहकर कैसा महसूस कर रहे हैं। जिस पर हितग्राहियों द्वारा प्रसन्नता व्यक्त करते हुए यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान, हरदा के विधायक एवं वर्तमान कृषि मंत्री कमल पटेल, हरदा जिला अध्यक्ष अमर सिंह मीणा, नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र जैन, उपाध्यक्ष दीपक शर्मा एवं वार्ड के पार्षद ने इन सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

लगभग दोपहर के 1:00 बजे प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र हितग्राहियों को लाइव कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ से लाभान्वित किया और योजना के हितग्राहियों से सीधे लाइव वीडियो कॉलिंग पर जुड़ कर बात की।

कृषि मंत्री ने की हितग्राहियों से वीडियो कॉलिंग पर बात :

हरदा नगर के प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों से प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल द्वारा वीडियो कॉलिंग पर बात करके उनसे उनके नए घर के गृह प्रवेश एवं कच्चे से पक्के मकान बनाकर रहने पर बहुत- बहुत बधाई और शुभकामनाएं दीं। कृषि मंत्री कमल पटेल द्वारा हरदा नगर के गरीब परिवार जो अपना जीवन गरीबी रेखा के नीचे यापन कर रहे उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा।

जो गरीब परिवार रह गए हैं, उनके लिए भी मध्य प्रदेश की सरकार प्रयासरत है, उन्हें भी आवास योजना का लाभ दिया जाएगा। कृषि मंत्री कमल पटेल द्वारा बताया गया कि हरदा नगर में हजारों प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत भवनों का निर्माण हुआ है, इसके लिए उन्होंने प्रसन्नता जाहिर करते हुए हरदा नगर पालिका के यशस्वी अध्यक्ष सुरेंद्र जैन और नगर पालिका परिवार को बधाई दी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT