Mauni Baba Waited 44 years For Ram Mandir RE - Bhopal
मध्य प्रदेश

Ram Mandir : राममंदिर के लिए 40 साल से 'मौन' थे 'मौनी बाबा', प्राण - प्रतिष्ठा समारोह के बाद तोड़ेंगे व्रत

Mauni Baba Waited 44 years For the Construction of Ram Mandir : मौनी बाबा राम मंदिर प्रतिष्ठा समारोह के दिन अपना मौन व्रत तोड़ेंगे। लेकिन अभी मौनी बाबा को राममंदिर प्राण - प्रतिष्ठा का इंतज़ार है।

Himanshu Singh

हाइलाइट्स :

  • मौनी बाबा ने 44 सालों से राममंदिर निर्माण का कर रहे इंतज़ार।

  • 1984 में छोड़ा मौनी बाबा ने जूता - चप्पल पहनना छोड़ा।

  • प्रशासन से पीएम मोदी तक सन्देश पहुंचने की लगाई गुहार।

भोपाल। राममंदिर को लेकर कई अलग - अलग लोगों ने कई तरह के प्रण लिए थे। लेकिन, एमपी के मौनी बाबा ने 40 साल मौन व्रत रखकर राममंदिर निर्माण का इंतज़ार किया। मौनी बाबा राम मंदिर प्रतिष्ठा समारोह के दिन अपना मौन व्रत तोड़ेंगे। दतिया के मशहूर संत मौनी बाबा ने 1980 में प्रण लिया था कि जब तक राममंदिर का निर्माण नहीं हो जाता वह तब तक न तो अन्न ग्रहण करेंगे और न ही कुछ बोलेंगे। अब मौनी बाबा को अयोध्या राममंदिर प्राण - प्रतिष्ठा का इंतज़ार है। वे अयोध्या जाकर ही व्रत तोड़ना चाहते हैं।

मौन व्रत धारण किए हुए बीते 44 साल

दतिया के प्रसिद्ध संत मौनी बाबा ने 1980 में प्रण लिया था कि जब तक राममंदिर का निर्माण नहीं हो जाता। वह तब तक अन्न ग्रहण नहीं करेंगे। ठीक उसी के चार साल बाद मौनी बाबा ने एक और प्रण लेकर चप्पल - जूते पहनने छोड़ दिए। मौनी बाबा ने 44 साल से न तो अन्न खाया है न तो अन्न से बनी हुई चीज़। बाबा 44 सालों से सिर्फ फल खाकर गुजारा कर रहे हैं।

बता दें कि, देश के कई साधु - बाबाओं को राममंदिर प्राण - प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने का न्योता दिया गया है। निमंत्रण न मिलने से दुखी मौनी बाबा ने दतिया जिले के आला - अफसरों को ज्ञापन सौंपकर पीएम मोदी तक पहुंचाने की बात कही है। उन्हें उम्मीद है जल्द से जल्द राममंदिर प्राण - प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया जाएगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT