सीधी में सामूहिक विवाह सम्मेलन Priyanka Yadav-RE
मध्य प्रदेश

सीधी में सामूहिक विवाह सम्मेलन: CM ने नव विवाहित जोड़ों को भावी जीवन के लिए दी शुभकामनाएं

मध्यप्रदेश: सीधी जिले में आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में सीएम ने वीसी के माध्यम से अपने संबोधन में कहा कि, मध्‍यप्रदेश में बेटी बोझ नहीं रहेगी, बिटिया को वरदान बनाएंगे।

Priyanka Yadav

मध्यप्रदेश। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने आज सीधी जिले में 'मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना' अंतर्गत आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में वीसी के माध्यम से संबोधित कर नव दम्पत्तियों को भावी जीवन के लिए शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद दिया।

सामूहिक विवाह सम्मेलन में सीएम का संबोधन

सीएम शिवराज ने अपने संबोधन में कहा-

सीधी जिले में 'मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना' अंतर्गत आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन (Samuhik Vivah Sammelan) में सीएम शिवराज ने वीसी के माध्यम से अपने संबोधन में कहा कि, आज बहुत पवित्र अवसर है, लगभग 132 बेटियों का शुभ विवाह संपन्न हो रहा है। मुख्यमंत्री कन्या विवाह के अंतर्गत सबसे पहले मैं अपनी बेटियों को और वर को आशीर्वाद देता हूं, हमने तय किया है कि मध्‍यप्रदेश में बेटी बोझ नहीं रहेगी, बिटिया को वरदान बनाएंगे।।

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत सामूहिक विवाह योजना

जानकारी के लिए बता दें कि, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना (Chief Minister Kanya Vivah Yojana) के तहत सामूहिक विवाह योजना मध्य प्रदेश की राज्य सरकार के द्वारा किया गया है। गरीब परिवारों की बेटियों के लिए मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के माध्यम से विवाह हेतु वित्तीय धनराशि आर्थिक सहायता के लिए प्रदान की जाएगी।

CM ने बीते दिनों सीधी एवं खंडवा में इस सम्मेलन को किया था संबोधित

बीते दिनों ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीधी एवं खंडवा जिले में 'मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना' अंतर्गत आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में वीसी के माध्यम से संबोधित किया था इसके साथ ही उन्होंने नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया था। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा था कि, "भारतीय संस्कृति में विवाह कोई समझौता नहीं है, दो आत्माओं का पवित्र बंधन है, दो परिवार, दो आत्माएं और समाज मिलता है।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT