पूरे सैन्य सम्मान के साथ पंचतत्व में विलीन हुए शहीद जितेंद्र Social Media
मध्य प्रदेश

पूरे सैन्य सम्मान के साथ पंचतत्व में विलीन हुए शहीद जितेंद्र, बेटे ने दी मुखाग्नि

सीहोर, मध्यप्रदेश। तमिलनाडु हेलीकॉप्टर हादसे (Coonoor Helicopter Crash) में शहीद मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के जवान जितेंद्र कुमार वर्मा पंचतत्व में विलीन हो गए, शहीद के बेटे चेतन ने मुखाग्नि दी।

Priyanka Yadav

सीहोर, मध्यप्रदेश। तमिलनाडु हेलीकॉप्टर हादसे (Coonoor Helicopter Crash) में शहीद मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के जवान जितेंद्र कुमार वर्मा पंचतत्व में विलीन हो गए। आज मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के पैतृक गांव धामंदा में अंतिम संस्कार हुआ है। बता दें कि, शहीद जितेंद्र कुमार वर्मा (Jitendra Kumar Verma) के डेढ़ साल के बेटे चेतन ने मुखाग्नि दी।

सैन्य सम्मान के साथ पंचतत्‍व में विलीन शहीद जितेंद्र

बता दें कि तमिलनाडु में हेलीकॉप्टर हादसे में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत के साथ शहीद हुए मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के निवासी शहीद शहीद जितेंद्र का आज पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनके गृह ग्राम धामंदा में अंतिम संस्कार कर दिया गया। हर किसी की आंख नम दिखाई दी।

अंतिम संस्कार से पूर्व सेना के जवानों द्वारा शहीद को गार्ड ऑफ ऑनर और शस्त्र सलामी दी गई। अंत्येष्टि में जिले के प्रभारी मंत्री समेत अन्य जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी भी शामिल हुए। शहीद के अंतिम दर्शन के लिए बड़ी संख्या में लोग भी जुटे। इसके पहले आज सुबह दिवंगत जवान की पार्थिव देह भोपाल के राजा भोज हवाईअड्डे से सड़क मार्ग के द्वारा उनके गृह ग्राम पहुंची। शहीद के सम्मान में भोपाल से लेकर सीहोर तक जगह-जगह लोगों ने सड़क किनारे खड़े होकर फूल बरसाए।

वहीं, हेलीकॉप्टर हादसे में शहीद सीहोर ज़िले के सपूत जितेंद्र कुमार को श्रद्धा सुमन अर्पित करने और अंतिम विदाई देने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित अपार जनसमूह उनके निवास पर उपस्थित रागे। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शहीद दिवंगत नायक जितेंद्र वर्मा के परिवार को राज्य सरकार की ओर से एक करोड़ रुपए की सम्मान निधि देने का ऐलान किया है।

बता दें कि, बीते दिनों तमिलनाडु के कुन्नूर सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया था, जिसमें जनरल बिपिन रावत सहित 13 लोगों का निधन हो गया। इसमें मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के सीहोर जिले के धामंदा गांव के लाल जितेंद्र कुमार वर्मा भी शामिल थे। जीतेंद्र सीडीएस बिपिन रावत के पीएसओ थे और काफी लंबे समय से सेना में कार्यरत थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT