मध्यप्रदेश। एमपी में तेजी से हादसों की खबरें सामने आ रही है,एक के बाद एक हो रहे हादसों में बेजुबानों की भी जान जा रही है। बुधवार को मध्यप्रदेश में एक भीषण ट्रेन हादसा हो गया है, इस हादसे में ट्रेन की चपेट में आने से कई भेड़ों की मौत हो गई है। हादसे में कटी कई भेड़ों के दूर-दूर तक शव बिखरे पड़े मिले है।
एक्सप्रेस ट्रेन से कटी कई भेड़
एमपी में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। तेज रफ्तार से आ रही एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से लाशों के ढेर लग गए, पावरखेड़ा के पहले तेज गति से आ रही पठानकोट एक्सप्रेस की चपेट में आने से कई भेड़ कट गए। मिली खबर के मुताबिक, हादसे में 80 से ज्यादा भेड़ों की मौत हो गई है।
पवारखेड़ा के पास हुआ ये हादसा :
ये हादसा पवारखेड़ा के पास हुआ है, यहां पर पठानकोट एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से 80 से ज्यादा भेड़ों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि, ट्रेन की चपेट में भेड़ों के अचानक आ जाने के कारण चालक ने अचानक इमरजेंसी ब्रेक भी लगाए, लेकिन तब तक कई भेड़ें कट चुकी थी। हादसे की जानकारी मिलते ही रेलवे स्टेशन की आरपीएफ मौके पर पहुंची है।
एमपी में तेजी से हो रहे हादसों की वजह से लगातार हो रही है बेजुबानों की मौत :
एमपी में तेजी से हो रहे हादसों की वजह से लगातार बेजुबानों की मौत हो रही है। बीते दिनो ही राष्ट्रीय राजमार्ग पर आलमपुर के नजदीक वाहन की चपेट में आने से कई गायों की मौत का मामला सामने आया था। यहां अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से सड़क पर बैठी गायों के झुंड में कई की मौत हो गई थी, वहीं बरखेड़ा से मिडघाट के बीच ट्रेन की चपेट में आने से कई गायों की दर्दनाक मौत हो गई थी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।