आकाशीय बिजली गिरने से 5 लोगों की मौत  Social Media
मध्य प्रदेश

MP में बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से 5 लोगों की मौत, फसलों को भारी नुकसान

Lightning in Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश में तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश हुई है, ऐसे में आकाशीय बिजली गिरने से कई लोगों की मौत हो गई है।

Author : Priyanka Yadav

हाइलाइट्स :

  • मध्यप्रदेश में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई

  • जोरदार बारिश ने फसलों को काफी नुकसान पहुंचाया

  • बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने से 5 लोगों की मौत

Lightning in Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश में तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश हुई है, ऐसे में बारिश ने फसलों को काफी नुकसान पहुंचाया हैं इस बीच कड़कती बिजली लोगों के ऊपर कहर बनकर गिरी है, कई जिलों में बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई है।

आकाशीय बिजली से इतने लोगों की मौत-

शहडोल में आकाशीय बिजली गिरने से 2 बच्चों की गई जान चली गई। जिले में सोहागपुर थाना इलाके के छतवई गांव में दो बच्चे मनीषा बैगा और गणेश बैगा लकड़ी बीन रहे थे। इसी बीच पेड़ पर आकाशीय बिजली गिरी। जिसकी चपेट में आने से दोनों बच्चों की मौके पर मौत हो गई।

  • शाजापुर में 1 महिला की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई।

  • शिवपुरी में 1 किसान और गोहपारू थाना क्षेत्र में भी 1 व्यक्ति की मौत हो गई।

इधर, MP में ओलावृष्टि और हवा और आंधी के साथ बारिश हुई, जिससे किसानों की फसल बर्बाद हो गई। कई जिलों में ओलों के साथ बारिश और तेज हवा के कारण गेहूं, सरसों और चना की फसल पर असर पड़ा है। प्रदेश में हुई ओलावृष्टि और अतिवृष्टि को लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने फसलों का सर्वे करने के लिए सभी जिला कलेक्टरों को निर्देश दिए है।

CM मोहन यादव ने ओलावृष्टि एवं अतिवृष्टि के संबंध में दिए महत्वपूर्ण निर्देश

➡️जिला कलेक्टर्स ओलावृष्टि एवं अतिवृष्टि से हुए फसलों के नुकसान का सर्वे तत्काल प्रारंभ करें।

➡️ओलावृष्टि, अतिवृष्टि से प्रभावित किसानों का सर्वे गंभीरता एवं संवेदनशीलता के साथ किया जाए।

➡️प्रभावित किसानों को उचित राहत राशि तत्काल उपलब्ध कराई जाए। मंत्रीगण, सांसद और विधायकगण सर्वे की मॉनिटरिंग करें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT