कटनी, मध्यप्रदेश। एमपी के कई जिलों से हादसों की खबरें लगातार सामने आरही हैं। इस बीच अब कटनी से एक दुर्घटना सामने आई है। इस हादसे के तहत शनिवार रात कटनी में निर्माणाधीन टनल की जमीन धंस गई। इस निर्माणाधीन टनल की जमीन धंसने से कई लोग दब गए हैं, पुलिस सहित राहत बचाव दल मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हैं।
कटनी में नर्मदा घाटी परियोजना की टनल धंसी :
मिली जानकारी के मुताबिक कटनी के स्लीमनाबाद में नर्मदा घाटी परियोजना की टनल धंस गई है, ये हादसा बरगी के दाएं तट पर नहर के लिए बनाई जा रही अंडरग्राउंड टनल के निर्माण के दौरान शनिवार रात हुआ। हादसे में करीब 9 मजदूर दब गए। वहीं इनमें से कुछ को सुरक्षित निकाल लिया गया, बाकि के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
बताते चलें कि, यहां भूमिगत नहर में टीवीएम मशीन सतह से करीब 80 फीट गहराई में थी। मशीन के कुछ हिस्से में सुधार कार्य करने के लिए मशीन तक पहुंचने के लिए खेरमाई के पास कुआंनुमा गड्ढा खुदाई का काम चल रहा था। तभी कल शाम निर्माणाधीन टनल की जमीन धंसक गई और ये हादसा हो गया। इस हादसे की सूचना नर्मदा विकास प्राधिकरण के इंजीनियरों ने जिला प्रशासन को दी, इसके बाद कलेक्टर व एसपी मौके पर पहुंचे। सुरक्षित निकाले गए तीन मजदूर दीपक, नर्मदा व मुन्नीदास पड़कुर गांव, जिला सिंगरौली के रहने वाले हैं। फंसे मजदूर सिंगरौली के चितरंगी, महाराष्ट्र के नागपुर व झारखंड के बताए जा रहे हैं।
कटनी कलेक्टर ने किया ट्वीट
कटनी कलेक्टर ने ट्वीट कर कहा कि शनिवार को हुए स्लीमनाबाद के नजदीक बरगी नहर के टनल हादसे में फंसे शेष 6 मजदूरों को निकालने बचाव कार्य जारी है। रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए जबलपुर से एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है।
प्रशासन और पुलिस की टीम की मौजूदगी में जारी है टनल हादसे में फसे शेष 6 मजदूरों का बचाव कार्य।कटनी कलेक्टर
निर्माण कार्य के दौरान श्रमिकों के दबने के समाचार से दु:ख हुआ : CM
वहीं, मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा कि कटनी जिले के स्लीमनाबाद में नहर के निर्माण कार्य के दौरान श्रमिकों के दबने के समाचार से दु:ख हुआ। यह राहत की बात है कि 9 में से कई श्रमिकों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है। राहत और बचाव कार्य जारी है। सीएम ने कहा कि मौके पर जिला प्रशासन की टीम है और SDRF की टीम भी सहायता के लिए घटनास्थल के लिए रवाना हो चुकी है, मैं सतत प्रशासन के संपर्क में हूं। ईश्वर से सबके सकुशल होने की प्रार्थना करता हूं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।