राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश में मंदसौर जिले के सीतामऊ में किसान कर्ज माफी सम्मेलन में जल संसाधन व जिला प्रभारी मंत्री हुकुमसिंह कराड़ा के मंच पर संबोधन के दौरान अटपटा बयान देने का मामला सामने आया है, जिसके विरोध में आज दिव्यांग जन बड़े तौर पर गांधी चौराहे पर विरोध प्रदर्शन करेगें। दरअसल मंत्री कराड़ा ने संबोधन के दौरान दिव्यांगों को लंगड़े-लूले और अंधे कहकर संबोधित किया वहीं किसानों द्वारा समस्या बताने पर धमकाते हुए बयान भी दिया। इस मामले में विधायक यशपालसिंह सिसौदिया ने ट्वीट करते हुए मंत्री के इस तरह के बयान की निंदा की है।
कार्यक्रम के दौरान फिसली जबान
बता दें कि, बीते दिन मंदसौर के सीतामऊ में किसान कर्जमाफी सम्मेलन का आयोजन किया गया था जहां जल संसाधन व जिला प्रभारी मंत्री हुकुमसिंह कराड़ा समेत विधायक हरदीपसिंह डंग और नेतागण मौजूद थे। उसी दौरान मंच से संबोधित करते हुए मंत्री कराड़ा ने कहा कि, लंगड़े-लूलों की पेंशन 300 रुपए से बढ़ाकर 1 हजार रुपए कर दी है विरोधियों का पेट दर्द कर रहा है ,वहीं नामांतरण की समस्या से परेशान किसान सत्यनारायण द्वारा खड़े होकर समस्या बताने पर मंत्री ने यह कहा कि, तू वही है ना जो भाषण के दौरान बीच में बोल रहा था। यदि यह हरकत मेरे क्षेत्र शाजापुर में की होती तो वहीं जूते मारता। मंत्री के इस तरह के बयान और दिव्यांगों के लिए अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करने पर दिव्यांग संघ ने विरोध जताया। इस दौरान शिविर में 4600 किसानों को प्रमाण-पत्र बांटे गए वहीं मंत्री द्वारा सेदरा बांध सहित अन्य विकास कार्यों को मौखिक स्वीकृति दी गई। इस दौरान विधायक हरदीप सिंह डंग ने भी गौशालाओं के संचालन के लिए अधिकारियों से महीने में 500-500 रुपए सहायता राशि लेने की बात कही।
विधायक सिसौदिया ने ट्वीट कर की निंदा
इस तरह के बयान पर मंदसौर के विधायक यशपालसिंह सिसौदिया ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकलांग पुकारे जाने वालों को निशक्त फिर दिव्यांग के नाम से पुकारकर सम्मान दिया, लेकिन मंदसौर जिले के प्रभारी मंत्री हुकमसिंह कराड़ा ने लूले-लंगड़े, अंधे कह कर क्या संदेश दिया?
दिव्यांग संघ करेगें विरोध प्रदर्शन:
इस संबंध में दिव्यांग संघ में आक्रोश है जिसमें संघ के जिलाध्यक्ष दिलीप राठौर का कहना है कि, प्रभारी मंत्री द्वारा दिव्यांगजनों का दिव्यांगनाोओं का मजाक बनाया गया है, भगवान ने हमें दिव्यांग बनाया है वहीं नेता इस तरह से ही हंसी उड़ाएगें तो आम लोगों के मन में हमारे प्रति हीन भावना पैदा होगी। इसे लेकर आज जिले के गांधी चौराहे पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।