हादसे में 3 युवकों की मौत Syed Dabeer Hussain - RE
मध्य प्रदेश

Mandla : महुआ के पेड़ से टकराई तेज रफ्तार बाइक, हादसे में 3 युवकों की मौके पर ही मौत

मंडला, मध्यप्रदेश। मंडला जिले के बिछिया थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार बाइक महुआ के पेड़ से टकरा गई है, इस हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत हो गई।

Author : Priyanka Yadav

हाइलाइट्स :

  • हादसे का मामला मंडला से सामने आया है

  • मंडला जिले में पेड़ से टकराई तेज रफ्तार बाइक

  • इस हादसे में 3 युवकों की मौके पर ही हुई मौत

  • हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस

मंडला, मध्यप्रदेश। मंडला जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है, मंडला (Mandla) जिले में तेज रफ्तार का कहर बरपा है, जिले में एक तेज रफ्तार बाइक महुआ के पेड़ से टकरा गई है। पेड़ से बाइक टकरा जाने के कारण तीन युवकों की मौके पर मौत हो गई है।

मंडला जिले के बिछिया थाना क्षेत्र की घटना :

ये घटना मंडला जिले के बिछिया थाना क्षेत्र की है। जिले के बिछिया थाना अंतर्गत छपरताल से तकरीबन एक किलोमीटर दूर महुआ के पेड़ से बाइक टकरा जाने के कारण तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई । सूचना पाकर मौके पर पहुंची बिछिया पुलिस ने शवों का पंचनामा दर्ज कर शवों को पीएम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया है।

जानकारी के मुताबिक-

मिली जानकारी के मुताबिक, सभी मृतक अपने गांव जा रहे थे जहां देर रात उनकी बाइक तेज रफ्तार से महुआ के पेड़ से टकरा गई, जिसके कारण उनकी मौत हो गई है। ये मृतक छपरताल के रहने वाले थे, जिनकी पहचान मोती लाल पुत्र बुधराम धुर्वे ,दीनदयाल पतरे पुत्र अजीत पतरे व सतीश झारिया पुत्र लक्ष्मी झरिया के रूप में की गई है।

एमपी में नहीं थम रहा हादसों का कहर :

बताते चलें कि, जहां सरकार सड़क पर होने वाली दुर्घटना को कम करने के लिए तरह-तरह का प्रयास कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ हैरानी की बात यह है कि तमाम कोशिशों के बाद भी हादसे रुकने की बजाय तेजी से बढ़ रहे हैं, कोरोना संकट के बीच लगातार सड़क हादसों की तादाद बढ़ती ही जा रही है, इससे पहले भी हादसे के कई मामले सामने आ चुके हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT