योग को अपनाने का संकल्प लेकर स्वयं को निरोगी बनाएं प्रदेशवासी : विष्णुदत्त Social Media
मध्य प्रदेश

योग को अपनाने का संकल्प लेकर स्वयं को निरोगी बनाएं प्रदेशवासी : विष्णुदत्त

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि देशवासी योग को अपनाने का संकल्प लेकर स्वयं को निरोगी बनाएं।

Author : राज एक्सप्रेस

राज एक्सप्रेस। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि देशवासी योग को अपनाने का संकल्प लेकर स्वयं को निरोगी बनाएं। श्री शर्मा ने सातवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि श्री मोदी ने 193 देशों की सहमति से योग के माध्यम से भारतीय संस्कृति को पूरे विश्व में पहुंचाने का काम किया। योग के द्वारा संपूर्ण विश्व निरोगी बने, इसके लिए पूरे विश्व के कोने-कोने में योग दिवस मनाया जा रहा है।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा एवं मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के नेतृत्व में आज भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) द्वारा प्रत्येक मंडल में दो स्थानों पर योग शिविर का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि कोरोना के संक्रमण से बचाने में योग की महत्वपूर्ण भूमिका है। इसलिए आज कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए पूरे मध्यप्रदेश और देश में पार्टी कार्यकर्ताओं ने योग के कार्यक्रम आयोजित किए हैं।

देश के लोगों में योग के प्रति जाग्रति लाने का काम पार्टी कार्यकर्ता एवं सरकार के द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने आह्वान किया कि आज योग दिवस पर मध्यप्रदेश के सभी नागरिक योग करने का संकल्प लेकर अपने आप को निरोगी और स्वस्थ बनाये रखे जिससे हम सब देशवासी शारीरिक और मानसिक तौर से कोरोना संक्रमण (वैश्विक महामारी) के संकट से बचें।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT