नगरीय निकाय एवं पंचायत चुनाव के प्रति मतदाताओं को जागरूक करें Pankaj Baraiya - RE
मध्य प्रदेश

भोपाल : नगरीय निकाय एवं पंचायत चुनाव के प्रति मतदाताओं को जागरूक करें

भोपाल, मध्य प्रदेश : आयोग ने प्रचार-प्रसार की गतिविधियां शुरू करने के दिए निर्देश। प्रचार-प्रसार की गतिविधियों का कैलेंडर सभी जिलों को भेज दिया गया है।

Author : राज एक्सप्रेस

भोपाल, मध्य प्रदेश। सचिव राज्य निर्वाचन आयोग डीव्ही सिंह ने सभी कलेक्टरों को निर्देशित किया है कि नगरीय निकाय एवं त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2020-21 के प्रति मतदाताओं को जागरूक करने के लिए प्रचार-प्रसार की गतिविधयां शुरू करें। प्रचार-प्रसार की गतिविधियों का कैलेंडर सभी जिलों को भेज दिया गया है। इस संबंध में की गई कार्यवाही की जानकारी राज्य निर्वाचन आयोग को भेजने के निर्देश भी दिए गए हैं।

श्री सिंह ने बताया है कि नवंबर के अंतिम सप्ताह में नगरीय निकायों एवं ग्राम पंचायतों में ईवीएम के संचालन की जानकारी दी जाएगी। स्थानीय निर्वाचन विषय पर वाद-विवाद एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता, वर्ष 2014 में कम वोटिंग वाले मतदान केंद्रों से संबंधित मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करना विकासखंड एवं निकाय स्तर पर युवा संवाद कार्यक्रम, नुक्कड़ नाटक, रैली आदि कार्यक्रमों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जाएगा। चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के बाद ऑनलाइन नाम निर्देशन-पत्र भरने, मतदान के दौरान कोविड-19 संक्रमण से बचाव, मतदाताओं के लिए सुविधाओं की जानकारी, चुनाव मोबाइल ऐप एवं उसकी उपयोगिता के संबंध में मतदाताओं को जानकारी दी जाएगी। महिला एवं युवा मतदाताओं को मतदान के लिए प्रोत्साहित करना, गर्भवती महिला, वरिष्ठ नागरिक एवं दिव्यांग मतदाताओं को सुगमता से मतदान किए जाने की प्रक्रिया बताना और आयोग द्वारा किए गए नवचारों एवं नियम-निर्देशों में हुए संशोधनों से मतदाताओं एवं अभ्यर्थियों को अवगत कराया जाएगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT