उज्जैन, मध्यप्रदेश। महाकाल मंदिर की दो महिला सुरक्षाकर्मी ने महाकाल मंदिर के विश्रामधाम कैंपस में फिल्मी गानों पर डांस करते हुए वीडियो बनाया। एक वीडियो में फिल्म खून भरी मांग का गाना जीने के बहाने लाखों हैं... तथा दूसरे वीडियो में जुदाई फिल्म का गाना प्यार-प्यार करते करते...पर डांस किया है। इंटरनेट पर यह वीडियो वायरल होने के बाद सुरक्षा एजेंसी ने दोनों महिला सुरक्षा कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया है। साथ ही कर्मचारियों को एंड्रायड फोन रखने पर भी प्रतिबंध लगा दिया है।
बता दें, मंदिर में दो महिला सुरक्षाकर्मियों के बॉलीवुड गानों पर डांस करने का वीडियो वायरल होने से बवाल मचा हुआ है, हिन्दू धर्म के लोगो की भावनाओं को काफ़ी आहत हुआ है। इस बात के इतने आगे बढ़ने पर मंदिर प्रशासन ने भी सख़्ती दिखाते हुए उन दोनों महिलाओ को नौकरी से बर्खास्त कर दिया है। वहीं उज्जैन के SDM ने कहा- महाकाल लोक के उद्धघाटन के बाद भक्तो की संख्या मे इजाफा हुआ है गर्भग्रह मे आने वाले भक्त सेल्फी लेते है जिसकी वजह से बाकी लोग जो लाइन मे होते है उन्हें समस्या होती है और भीड़ बढ़ जाती है इसलिए गर्भग्रह के अंदर मोबाइल फ़ोन ले जाना और फोटो खींचना सख्त मना होगा।
मंदिर के पुजारियों ने भी जताई आपत्ति
इस वीडियो पर मंदिर के पुजारियों ने भी आपत्ति जताई हैं, इस मामले के सामने आने के बाद निजी सुरक्षा एजेंसी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए नए नियम जारी किये हैं- निजी सुरक्षा एजेंसी ने मंदिर परिसर में कर्मचारियों को किसी भी तरह का वीडियो बनाने और फोटो न खींचने को लेकर भी निर्देश दिए हैं। उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व भी महाकाल मंदिर में फिल्मी गानों पर डांस करते हुए वीडियो प्रसारित हुए हैं। कर्मचारियों को एंड्रायड मोबाइल रखने पर भी प्रतिबंध लगा दिया है।
इससे पहले भी कई लोगों द्वारा इस प्रकार के वीडियो बनाए जा चुके हैं
इससे पहले भी मंदिर में कई लोगों द्वारा इस प्रकार के वीडियो बनाए और शेयर किए जा चुके हैं, जिसके बाद ही मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जांच के आदेश दिए और, नवंबर में प्रशासन ने मंदिर के गर्भगृह के अंदर फोटोग्राफी और मोबाइल फोन पर प्रतिबंध लगा दिया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।