MP State Level Teacher Award 2023: भोपाल। मध्यप्रदेश राज्य स्तरीय पुरस्कार 2023 के लिए चयनित शिक्षको के नाम की घोषणा की गई है। यह घोषणा राज्य स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा की गई है। इसमें प्राथमिक, माध्यमिक तथा उच्चतर माध्यमिक शिक्षाओं के नाम शामिल किये गए है। इस घोषणा में मध्यप्रदेश के सोलह जिलों के शिक्षाओं के नाम चयनित किये गए है जिसमें रायगढ़, बालाघाट, दमोह, सीधी, इंदौर, ग्वालियर, सिंगरौली समेत 6 जिलों के शिक्षकों को चयनित किया गया है। यह कार्यक्रम 5 सितम्बर को राजधानी भोपाल आइकफ़ आश्रम में आयोजित किया जायेगा। इस कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए एक दिन पहले अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें।
शिक्षक समारोह में किया जायेगा सम्मानित :
राष्ट्रपति पुरस्कार 2022 से सम्मानित शिक्षक नीरज सक्सेना प्राथमिक शाला शालेगढ़, रायसेन और ओमप्रकाश पाटीदार उत्कृष्ट उच्चत्तर माध्यमिक विधयालय शाजापुर को 5 सितम्बर राज्य स्तरीय शिक्षक समारोह में सम्मानित किया जायेगा।
इनको मिलेगा राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार : कक्षा 1 से 8 तक
पूजा पंवार, प्राथमिक शिक्षक बड़वेली, राजगढ़
तिलोतमा कटरे, प्राथमिक शिक्षक, बालाघाट
संध्या तंतुवाय, प्राथमिक शिक्षक, दमोह
शैलेन्द्र प्रताप सिंह, सहायक शिक्षक, इंदौर
सुनीता पाठक, सहायक शिक्षा, ग्वालियर
शरद कुमार पांडेय, माध्यमिक शिक्षक, सिंगरौली
विमल कुमार पटेल, माध्यमिक शिक्षक, दमोह
चयनित शिक्षक कक्षा 9 से 12 तक
राकेश कुमार शर्मा, उच्च माध्यमिक शिक्षक, मुरैना
राजेश राठौर, सीएम राइज स्कूल उच्च माध्यमिक शिक्षक, उज्जैन
मनीषा जैन, माध्यमिक शिक्षक, छिंदवाड़ा
शालिनी, माध्यमिक शिक्षक, सागर
अजय यादव, सहायक शिक्षक, बड़वानी
अशोक कुमार सक्सेना, हाई स्कूल प्राचार्य, उज्जैन
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।