राज एक्सप्रेस। रीवा पुलिस की नाक में दम करने वाले पुलिस विभाग के अपने ही आरक्षक ने फिर से एक काण्ड कर दिया है, प्रायः विवादों में घिरे रहने वाले इस आरक्षक ने इस बार रीवा से एक व्यक्ति की बोलेरो लेकर भाग गया। भागते वक़्त पुलिस आरक्षक को चित्रकूट बार्डर पर वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ लिया गया। आरोपी पुलिस आरक्षक की करतूत पता चलने पर उसे रीवा पुलिस के हवाले कर दिया गया है।
उक्त जानकारी देते हुए नयागांव थाना प्रभारी आशीष धुर्वे ने बताया कि मंगलवार दोपहर को पुरानी लंका तिराहे पर बार्डर चेकिंग चल रही थी तभी सतना की तरफ से बोलेरो क्रमांक एमपी 17 सीए-9483 तेजी से आई जिसे रोककर चालक से गाड़ी के दस्तावेज और बार्डर पार करने की अनुमति दिखाने के लिए कहा तो वह अनाकानी करने लगा। उसकी संदिग्ध हरकतों को देखकर जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने अपना परिचय रीवा पुलिस के आरक्षक ओमप्रकाश परमार ‘भिंडी’ पुत्र जयपाल सिंह परमार 35 निवासी बरबई थाना उम्बा जिला मुरैना हाल पुलिस लाइन रीवा बताकर बचने का प्रयास किया।
लेकिन उसकी एक नहीं चली और थाना प्रभारी ने फौरन ही रीवा पुलिस से संपर्क किया तो पता चला कि उक्त आरक्षक कई दिनों से छुट्टी पर चल रहा है। उसके खिलाफ समान थाना में बोलेरो गायब करने की शिकायत पर धारा 406,294 का अपराध पंजीबद्ध है, जिसमें कई दिन से तलाश चल रही है। इस खुलासे पर आरोपी आरक्षक को गिरफ्तार कर थाने ले आया गया और देर शाम रीवा से पुलिस टीम के आने पर सुपुर्द कर दिया गया। विवादित आरक्षक ओमप्रकाश उर्फ भिंड़ी ने 2 अप्रैल को जरुरी काम बताकर गाड़ी मालिक से बोलेरो ले लिया था। इसके बाद शहर में प्रचार करने लगा की उसने गाड़ी खरीद ली है। यह खबर लगने पर जब मालिक ने गाड़ी वापस मांगी तो गाली-गलौज कर भगा दिया और बोलेरो लेकर रीवा से चंपत हो गया था।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।