भोपाल में मध्यप्रदेश ओलंपिक संघ की बैठक हुई आयोजित Social Media
मध्य प्रदेश

भोपाल में मध्यप्रदेश ओलंपिक संघ की बैठक हुई आयोजित, मंत्री सारंग हुए शामिल

भोपाल, मध्यप्रदेश: आज यानि सोमवार को राजधानी भोपाल में मध्यप्रदेश ओलंपिक संघ की बैठक आयोजित हुई है।

Author : Deepika Pal

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में एक ओर सरकार द्वारा कई योजनाओं पर कार्य जारी है तो वहीं दूसरी तरफ कई कार्य शुरू हो गए हैं इस बीच ही आज यानि सोमवार को राजधानी भोपाल में मध्यप्रदेश ओलंपिक संघ की बैठक आयोजित हुई है। इस बैठक में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा समेत कई नेता मौजूद हैं।

बैठक में खेलों को लेकर हुई सकारात्मक चर्चा

इस संबंध में, बैठक के दौरान ओलंपिक खेलों के लिए प्रदेश के खिलाड़ियों की सुविधाओं और खेल संसाधनों को बेहतर करने, खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने और ज़िला स्तर पर ओलंपिक खेलों के लिये खिलाड़ियों के चयन समेत कई महत्वपूर्ण विषयों पर बैठक में चर्चा हुई है।

मंत्री सारंग ने राजमाता विजयाराजे सिंधिया को लेकर कही बात

इस संबंध में, मीडिया के समक्ष राजमाता विजयाराजे सिंधिया को लेकर मंत्री सारंग ने कहा कि, अम्मा महाराज राजमाता विजयाराजे सिंधिया जी के संदेश को भाजपा महिला मोर्चा बूथ स्तर तक पहुँचाएगी राजमाताजी वो शख़्सियत थीं जिन्होंने सभी राजसी ठाठ छोड़ एक महारानी होते हुए भी ग़रीबों को सहारा दिया और जनता की सेवा में लगी रहीं आज प्रदेश और भाजपा के इस स्वरूप में उनका बड़ा योगदान है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT