26 सड़कों के लिए केंद्र से 2332 करोड़ की मंजूरी Raj Express
मध्य प्रदेश

Madhya Pradesh : 26 सड़कों के लिए केंद्र से 2332 करोड़ की मिली मंजूरी

भोपाल, मध्यप्रदेश : लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव ने केन्द्रीय रोड एण्ड इन्फ्रास्ट्रचर फण्ड से दी गई इस स्वीकृति के लिए केन्द्र सरकार और केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी के प्रति आभार ज्ञापित किया है।

राज एक्सप्रेस

भोपाल, मध्यप्रदेश। केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा प्रदेश में 26 सड़कों के निर्माण एवं उन्नयन के लिए 2332 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की गई है। लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव ने केन्द्रीय रोड एण्ड इन्फ्रास्ट्रचर फण्ड से दी गई इस स्वीकृति के लिए केन्द्र सरकार और केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी के प्रति आभार ज्ञापित किया है।

मंत्री भार्गव ने कहा है कि केन्द्र सरकार द्वारा मप्र में नयी सड़कों के निर्माण और सड़कों के उन्नयन के लिए लगातार सहयोग किया जा रहा है। परिणामस्वरूप प्रदेश में पिछले चार वर्षों में 22 हजार 394 करोड़ रूपये के व्यय से 10 हजार 195 किलोमीटर नयी सड़कों तथा 45 नये पुलों का निर्माण किया गया है। उन्होंने बताया कि इसी कड़ी में 31 दिसम्बर को प्रदेश की 26 सड़कों में 625 किलोमीटर मार्ग के निर्माण एवं उन्नयन के लिए स्वीकृति दी गई है।

प्रमुख सचिव लोक निर्माण सुखवीर सिंह ने बताया कि नागौद से मैहर बापा सुरधारू परसामनिया रामपुर रोड में 61 किलोमीटर मार्ग के लिए 178 करोड़, खारदौन कलां उगली शुजालपुर रोड के लिये 71 करोड़ 23 लाखए एनएच - 39 से सकरिया-काकराहटी-गुन्नौर-दिगौरा से एनएच -943 के लिये 63 करोड़ 37 लाख, मऊ-पदाना-तेलन के अपग्रेडेशन कार्य के लिये 79 करोड़ 15 लाखए सेमई से विजयपुर रोड के लिये 57 करोड़ 69 लाख, देवतालाब से पथराहा डाडन-हटवा-सोहरेन-अमोचपहाड़ी-निरपत सिंह रोड के लिये 49 करोड़ 72 लाख, एनएच -44 से जाडेरूआ-बेहाटा-सूरोचंदूपूरा-गुठिया-बहुदपुर रोड के लिये 47 करोड़ 62 लाख, शाहपुर-रंगोली-गिरवर-भाईसवाही-हिलगना-धाना-मोकलपुर चौराहे से एनएच -44 मार्ग के लिये 119 करोड़ 25 लाख, गढ़ाकोटा-बलहे रोड के अपग्रेडेशन कार्य के लिये 33 करोड़ 8 लाख, गढ़ाकोटा-झागरी-केनकारा-सेवास-कनमाड़ रोड के लिये 36.75 करोड़ रुपए मंजूर किए गए हैं।

भोपाल की दो सड़कों के लिए 112.99 करोड़ मिलेंगे :

राजधानी भोपाल की दो सड़कों के लिए भी 112 करोड़ रुपए 99 लाख रुपए मंजूर किए गए हैं। इनमें शैतान सिंह चौराहा से मनीषा मार्केट- बंसल हॉस्पिटल-स्वर्ण जयंती पार्क- बावडिय़ा तिराहा से कोलार रोड मार्ग के लिये 37 करोड़ 30 लाख और 4 लेन रोड पुल बोगदा से रॉयल मार्केट, शाहजहांनाबाद-भोपाल टॉकीज-रेलवे क्रॉसिंग बैरसिया रोड के लिये 75 करोड़ 69 लाख रुपए की स्वीकृति शामिल है। इसी तरह बड़ागांव-करहिया-गोदाना-मुहास-लालपुर-पाली रोड मार्ग के लिये 73 करोड़ 10 लाख, बेगमगंज-सागर रोड से महूखेड़ा कला गोरखा पडारिया-राजधर-रत्नागिरी से सिलवानी-सागर रोड मार्ग के लिये 76 करोड़ 99 लाख, देहगांव-बम्हौरी रोड मार्ग के लिये 59 करोड़ 69 लाख, अमलपुरा-सेवखेड़ा-जावर और सांडखेड़ा-सतवाड़ा-बड़गांवमाली, नहालदा से 5.2 किलोमीटर, एसएच-25 मार्ग के लिये 40 करोड़ 40 लाख, सातरुंडा-मुंडी छत्री बिरामावल रोड मार्ग के लिये 48 करोड़, जावरा-कालूखेड़ा-धोंधर रोड के लिये 32 करोड़ 24 लाख, एबी रोड-हरसोला-दतोड़ा-खानवा रोड के अपग्रेडेशन के लिये 38 करोड़ 45 लाख, गाडरवाड़ा से बारहा रोड के लिये 35 करोड़, दिगाओमली से दलोदा धुन्डका रोड अपग्रेडेशन कार्य के लिये 26 करोड़ 48 लाख, करपी से मुक्तागिरी रोड के लिये 17 करोड़ 49 लाख, मदियादो-राजपूरा रोड के लिये 40 करोड़ 13 लाख, 4 लेन इलीवेटेड कॉरिडोर फ्लाई ओवर महारानी लक्ष्मी बाई से गिरवाई पुलिस चौकी, एबी रोड एनएच-48 से स्वर्ण रेखा नदी ग्वालियर में कंस्ट्रक्शन मार्ग के लिये 778 करोड़ 14 लाख, मेगोवाडा से अमरोद-मुंगावली जिला अशोकनगरए ब्रिजपुरा-रूसल्ला बजरंज घटवामंडी, महिदपुर-पिपरसाला परसाराई चंदन-बेहता-बाईबेनी-हेदर रोड मार्ग के लिये 121 करोड़ 44 लाख तथा मालीबाया से सलकनपुर नीलकछार मार्ग के लिये 96 करोड़ 8 लाख रूपये स्वीकृत किये गये हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT