भोपाल, मध्यप्रदेश। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी एक मई से ऑन लाईन बिजली बिल जमा करने वाले उपभोक्ताओं को 250 से 500 रूपए तक की छूट देने जा रही है। योजना पूरे 16 जिलों में लागू होगी। इसके लिए मध्यप्रदेश विद्युत नियामक आयोग की मंजूरी मिल चुकी है। पहले ऑनलाईन भुगतान पर सीमित छूट मिलती थी, जिसे खत्म कर कंपनी ने छूट की सीमा बढ़ा दी है। वहीं उच्चदाब के कनेक्शनधारियों को 100 से एक हजार रूपए तक की छूट मिलेगी।
कंपनी के मुताबिक पूर्व में मार्च तक निम्नदाब घरेलू कनेक्शनों के बिजली बिलों के ऑनलाइन भुगतान पर बिल राशि की 0.5 प्रतिशत छूट निर्धारित थी, वहीं उपभोक्ताओं को ऑनलाइन बिल भुगतान पर न्यूनतम 5 रूपए से अधिकतम 20 रुपए तक छूट दी जाती थी। अब अप्रैल से जारी नए निर्देशों के अनुसार निम्नदाब घरेलू उपभोक्ताओं को ऑनलाइन भुगतान पर उनके कुल बकाया बिल पर 0.50 प्रतिशत की छूट मिलेगी, जबकि अधिकतम छूट के लिए कोई सीमा बंधन नहीं है। नए निर्देशों के तहत अब 4 हजार रुपए से ज्यादा का कैशलेस बिजली बिल भरने वाले उपभोक्ताओं को पहले की तुलना में ज्यादा छूट मिल सकेगी। यानि 5 हजार के कैशलेस बिल भुगतान पर 25 रुपए, 50 हजार के भुगतान पर 250 और 1 लाख के एलटी बिजली बिल कैशलेस भुगतान पर 500 रूपए की छूट मिल सकेगी। इसी प्रकार कंपनी उच्चदाब उपभोक्ताओं को प्रति बिल कैशलेस भुगतान पर पहले ही 100 रूपए से 1000 रुपए तक की छूट दे रही है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।