हाइलाइट्स :
खजुराहो, दमोह में देरी से शुरू हुआ मतदान।
आशुतोष राणा ने नर्मदापुरम में किया मतदान।
मध्यप्रदेश की 17 लोकसभा सीट पर चुनाव बाकी।
MP Lok Sabha Election Phase 2 Voting Percentage : भोपाल। मध्यप्रदेश की 6 लोकसभा सीट पर दूसरे चरण में 58.26 प्रतिशत मतदान किया गया। पूरे प्रदेश में मतदान के लिए 12828 मतदान केंद्र बनाए गए थे। देश भर में 88 सीट पर मतदान हुआ है। दूसरे चरण में बैतूल में भी चुनाव होने थे लेकिन बसपा प्रत्याशी की मौत के बाद यहां तीसरे चरण में मतदान होगा। पहले चरण में मध्यप्रदेश की 6 लोकसभा सीट पर मतदान हुआ था। इस तरह अब 17 सीट पर चुनाव बाकी हैं। मतदान प्रतिशत के ये आंकड़े शाम तक के हैं। होशंगाबाद (नर्मदापुरम) सीट में सबसे ज्यादा मतदान हुआ।
मतदान के लिए लोग बढ़ चढ़कर आगे आए। बुजुर्गों से लेकर युवा वर्ग ने मतदान के लिए उत्सुकता दिखाई। अभिनेता आशुतोष राणा ने नर्मदापुरम में मतदान किया। तेज धुप के कारण दोपहर में कम लोग पोलिंग बूथ पहुंचे। वहीं खजुराहो और दमोह में मतदान देरी से शुरू हुआ। इसे लेकर वीडी शर्मा और जयंत मलैया ने नाराजगी भी जताई।
दूसरे चरण में दमोह, होशंगाबाद (नर्मदापुरम), खजुराहो, रीवा, सतना और टीकमगढ़ में मतदान किया गया। मध्यप्रदेश में पहले चरण में बालाघाट, छिंदवाड़ा, जबलपुर, मंडला, शहडोल और सीधी में मतदान किया गया था।
6 सीट पर ये प्रत्याशी हैं आमने सामने :
टीकमगढ़ - वीरेंद्र कुमार खटीक (BJP) बनाम पंकज अहिरवार (कांग्रेस)
दमोह - राहुल लोधी (BJP) बनाम तरबर लोधी (कांग्रेस)
खजुराहो - विष्णु दत्त शर्मा (BJP)
सतना - गणेश सिंह (BJP) बनाम सिद्धार्थ कुशवाहा (कांग्रेस)
रीवा - जनार्दन मिश्रा (BJP) बनाम नीलम अभय मिश्रा (कांग्रेस)
होशंगाबाद - दर्शन सिंह (BJP) बनाम संजय शर्मा (कांग्रेस)
मध्यप्रदेश की 6 सीट पर वोटिंग परसेंट :
दमोह - 56.33
होशंगाबाद (नर्मदापुरम) - 66.72
खजुराहो - 56.91
रीवा - 49.44
सतना - 61.33
टीकमगढ़ - 59.23
साल 2019 के लोकसभा चुनाव में वोटिंग परसेंट :
टीकमगढ़ - 66.62
दमोह - 65.83
खजुराहो - 68.31
सतना - 70.71
रीवा - 60.41
होशंगाबाद - 74.22
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।