भोपाल, मध्यप्रदेश। वरिष्ठ पत्रकार कमाल खान की मौत हो गई है, बता दें, लखनऊ की बटलर पैलेस कॉलोनी में रहने वाले कमाल खान (Kamal Khan) लंबे समय से टीवी पत्रकारिता में थे। बताया गया है कि हार्ट अटैक से कमाल खान का निधन हुआ है।
कमाल खान ने देर रात तक की थी रिपोर्टिंग :
मिली जानकारी के मुताबिक वरिष्ठ पत्रकार कमाल खान ने देर रात तक रिपोर्टिंग की। वहीं, सुबह अचानक कमाल खान की तबीयत बिगड़ी और थोड़ी देर बाद कमाल खान की मौत हो गई। कमाल खान के निधन पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत इन नेताओं ने ट्वीट कर शोक जताया है।
वरिष्ठ पत्रकार कमाल खान के निधन पर दुख व्यक्त किया-
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने ट्वीट के माध्यम से कहा- "प्रसिद्ध पत्रकार कमाल खान के निधन का समाचार बहुत दुखद है। उनका असमय जाना पत्रकारिता जगत के लिए बहुत बड़ी क्षति है। वे अपने कार्य और विशिष्ट अंदाज की पत्रकारिता के लिए याद किए जायेंगें, दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं। विनम्र श्रद्धांजलि"
नरोत्तम मिश्रा ने जताया शोक :
कमाल खान के निधन पर एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने शोक जताया है। नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर कहा- देश के जाने-माने टीवी पत्रकार कमाल खान के निधन की खबर बेहद दुखद है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें। ॐ शांति। आगे मिश्रा ने कहा- "कमाल खान रिपोर्टिंग के फन में वाकई कमाल थे। तीखी से तीखी राजनीतिक रिपोर्टिंग को भी बेहद सरल व शायराना अंदाज में प्रस्तुत करने की उनकी शैली सदैव स्मृतियों में रहेगी"
कमलनाथ ने शोक किया व्यक्त :
मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा- वरिष्ठ व प्रसिद्ध पत्रकार श्री कमाल खान के दुखद निधन का समाचार प्राप्त हुआ। परिवार के प्रति मेरी शोक संवेदनाएँ। ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणो में स्थान व पीछे परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे।
वरिष्ठ पत्रकार कमाल खान के निधन पर मैं शोक व्यक्त करता हूँ, उनका इस प्रकार जाना पत्रकारिता जगत के लिए अपूर्णीय क्षति है॥ बाबा महाकाल उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें एवं शोकाकुल परिजनों को संबल... ॐ शांतिपीसी शर्मा
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।