मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा Social Media
मध्य प्रदेश

मध्यप्रदेश में भाजपा बिकाऊ और टिकाऊ दो खेमों में बंट चुकी है: सलूजा

मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने शिवराज सरकार में मंत्री द्वारा नियमों के उल्लंघन करने को लेकर कहा- बिकाऊ और टिकाऊ दो खेमों में बंट चुकी है भाजपा।

Aditya Shrivastava

मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने प्रदेश की शिवराज सरकार में मंत्री गोविंद सिंह राजपूत द्वारा नियमों के उल्लंघन करने को लेकर ट्वीट कर कहा कि मध्यप्रदेश में भाजपा अब दो ख़ेमों में बँट चुकी है। एक तरफ़ टिकाऊ और दूसरी तरफ़ बिकाऊ है।

सलूजा ने कहा कि एमपी में भाजपा अब दो ख़ेमों में बँट चुकी है। एक तरफ़ टिकाऊ और दूसरी तरफ़ बिकाऊ है। पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता कोरोना के प्रोटोकाल का उल्लंघन करते हैं तो भाजपा सरकार में उन पर प्रकरण दर्ज होता है। वही गोविंद राजपूत उल्लंघन करते है तो पूरी छूट ? यह अंतर है बिकाऊ और टिकाऊ में ?

उन्होंने कहा, इंदौर में केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र तोमर का जन्मदिन मना रहे उनके समर्थक सुदर्शन गुप्ता पर नियमो के उल्लंघन पर प्रकरण दर्ज। कांग्रेस के चार लोगों के धरने पर भी प्रकरण दर्ज तो फिर सिंधिया समर्थक गोविन्द राजपूत पर कार्यवाही क्यों नहीं? शिवराज सरकार में सिंधिया समर्थकों को खुली छूट?

इसके बाद मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने में कहा था, ''कार्यकर्ता जोश में थे, माने नहीं। आगे से इसका ध्यान रखेंगे।

आपको बता दें कि राहतगढ़ में शनिवार को हुए एक राजनीतिक कार्यक्रम में कुछ कांग्रेस कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हुए थे। शिवराज सरकार में खाद्य आपूर्ति मंत्री गोविंद सिंह राजपूत भी इस कार्यक्रम में बिना मास्क लगाएं नजर आये थे। इस मौके पर जमकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ीं थी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT