हाइलाइट्स
निशा बांगरे को बनाया प्रदेश कांग्रेस महामंत्री
पीसीसी चीफ कमलनाथ ने जारी किया नियुक्ति पत्र।
आमला विधानसभा सीट से निशा बांगरे टिकिट की थी दावेदार ।
Nisha Bangre MP Congress Mahamantri : भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस ने शुक्रवार को पीसीसी चीफ के निर्देश पर निशा बांगरे को प्रदेश कांग्रेस का महामंत्री बना दिया है। इसका नियुक्ति पत्र मध्यप्रदेश कांग्रेस द्वारा जारी किया गया है। बता दें, मध्यप्रदेश की आमला विधानसभा सीट से निशा बांगरे टिकिट की दावेदार थी।
जारी किये नियुक्ति पत्र में लिखा है कि, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देशानुसार निशान बांगरे को मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी में महामंत्री के पद पर मनोनीत किया जाता है। आशा है कि आप राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की भावनानुसार पार्टी संगठन की मजबूती हेतु सौंपे गए दायित्व का निर्वहन पूर्ण निष्ठा से करेंगी।
निशा बांगरे ने डिप्टी कलेक्टर के पद से इस्तीफ़ा देने के बाद आमला विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी इसके साथ ही आमला विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाने की कांग्रेस की योजना थी लेकिन निशा बांगरे का इस्तीफा मंजूर नहीं किया गया। जिसकी वजह से उन्हें कांग्रेस का टिकिट नहीं मिल पाया था। बता दें, कुछ दिन पहले ही निशा बांगरे ने कांग्रेस की टिकिट नहीं मिलने पर नाराजगी जाहिर की थी इसके साथ ही उन्होंने आमला विधानसभा सीट से निर्दलीय विधानसभा चुनाव लड़ने की बात कही थी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।