हाइलाइट्स :
मध्यप्रदेश में 2018 के मुकाबले 0.59 प्रतिशत अधिक मतदान।
छत्तीसगढ़ में 2018 के के मुकाबले 1.8 प्रतिशत कम मतदान।
MP की सैलाना विधानसभा सीट पर हुआ 90 प्रतिशत मतदान।
भोपाल। मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में मतदान की प्रक्रिया पूर्ण हो गई है। इस विधानसभा चुनाव के मतदान के लिए लोगों में काफी उत्साह देखा गया। शुक्रवार शाम 6 बजे तक वोटिंग पर्सेंटेज पिछले विधानसभा चुनाव के मतदान के मुकाबले कम था लेकिन देर रात वोटिंग परसेंट बढ़ कर 76.22 प्रतिशत हो गया जो पिछली बार के मुकाबले 0.59 प्रतिशत अधिक था। साल 2018 में मध्यप्रदेश में कुल 75.63 प्रतिशत मतदान हुआ था। वहीं छत्तीसगढ़ में 75.08 प्रतिशत मतदान हुआ जो पिछली बार के मुकाबले 1.8 प्रतिशत कम था। छत्तीसगढ़ में 2018 के चुनाव में 76.88 प्रतिशत वोटिंग हुई थी।
मध्यप्रदेश की 230 विधानसभा सीट पर एक ही चरण में मतदान हुआ था। सबसे अधिक 90 प्रतिशत मतदान सैलाना विधानसभा सीट पर हुआ। वहीं सबसे कम मतदान 54.03 प्रतिशत जोबट विधानसभा सीट पर हुआ। राजधानी भोपाल में कुल मतदान 66 पर्तिशत मतदान हुआ। भोपाल में 7 विधानसभा क्षेत्र आते हैं।
बैरसिया- 78.72
भोपाल उत्तर- 67.80
नरेला- 64.14
भोपाल दक्षिण-पश्चिम- 58.20
भोपाल मध्य- 60.10
गोविंदपुरा - 63.03
हुजूर- 70.02
पढ़िए मध्यप्रदेश में मतदान से सम्बंधित दिन भर की खबर :
छत्तीसगढ़ में 70 विधानसभा सीट पर दुसरे चरण का मतदान हुआ। सबसे अधिक 86.54 प्रतिशत मतदान खरसिया विधानसभा सीट पर हुआ वहीं सबसे कम 55.93 प्रतिशत मतदान रायपुर सिटी वेस्ट पर हुआ। रायपुर में 65.45 प्रतिशत मतदान हुआ। यहाँ 7 विधानसभा सीट आती है।
अभानपुर - 83
आरंग - 74.12
धरसींवा - 77.63
रायपुर सिटी नार्थ - 57.80
रायपुर सिटी साउथ - 59.99
रायपुर सिटी वेस्ट - 55.93
रायपुर ग्रामीण - 57.20
पढ़िए छत्तीसगढ़ में वोटिंग के सम्बंधित दिन भर की खबर :
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।