LVM3 Rocket Launch Social Media
मध्य प्रदेश

LVM3 Rocket Launch: ISRO की ऊंची उड़ान पर सीएम शिवराज ने दिया बधाई सन्देश

LVM3 Rocket Launch: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) द्वारा भारत का सबसे बड़ा LVM3 रॉकेट आज लॉन्च पर सीएम शिवराज ने बधाई सन्देश दिया हैं।

Deeksha Nandini

LVM3 Rocket Launch: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) एक के बाद एक नए रॉकेट तैयार करके दुनिया में अपंनी ताकत बढ़ा रहा हैं। ऐसे ही आज रविवार को ISRO ने आंध्रप्रदेश के श्रीहरिकोटा से सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से रॉकेट की लॉन्चिंग की हैं। जिसके जरिए एक साथ 36 सैटेलाइट लॉन्‍च किए गए है। इस मौके पर मध्यप्रदेश के सीएम बधाई ट्वीट किया हैं।

सीएम शिवराज ने किया बधाई ट्वीट:

मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आज ISRO द्वारा रचे गए इतिहार के बारे में बताते हुए ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए इसरों की पूरी को बधाई देते हुए सीएम ने ट्वीट में लिखा- "अंतरिक्ष में भारत की उड़ान देश के अपरिमित संकल्पों की परिणति है। 36 उपग्रहों के साथ सबसे भारी LVM3 रॉकेट को लॉन्च कर #ISRO ने नया कीर्तिमान रचा है। इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए@isro की पूरी टीम को बधाई एवं शुभकामनाएँ"

LVM3 रॉकेट की ख़ास बाते :

  • यह रॉकेट 5 हजार 805 टन वजन के 36 उपग्रहों को अंतरिक्ष तक लेकर गया हैं।

  • इस मिशन को LVM3-M3/वनवेब इंडिया-2 नाम दिया गया है।

  • LVM3 इसरो का भारी लिफ्ट रॉकेट है, जिसका वजन कुल 643 टन और 43.5 मीटर लंबा यह प्रक्षेपण यान है।

  • यह रॉकेट 5 सफल उड़ानें पूरी कर चुका है, जिसमें चंद्रयान-2 मिशन भी शामिल है।

बता दें, मौजूदा मिशन LVM3-M3, न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड (NSIL) का दूसरा समर्पित वाणिज्यिक उपग्रह मिशन है जिसे उसके ग्राहक ब्रिटिश कंपनी मैसर्स नेटवर्क एक्सेस एसोसिएट्स लिमिटेड (मैसर्स वन वेब) के लिए चलाया जा रहा है। एलवीएम -3 इसरो के सबसे भारी प्रक्षेपण यान जीएसएलवीएमके -3 का ही नया नाम है जो सबसे भारी उपग्रहों को निश्चित कक्षा में प्रक्षेपित करने की क्षमता रखता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT