लंपी वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच कमलनाथ का बयान Social Media
मध्य प्रदेश

Lumpy virus: कमलनाथ बोले- "खुद को गौ भक्त बताने वालों की सरकार में गौ माताओं की आज यह स्थिति है"

भोपाल, मध्यप्रदेश। लंपी वायरस (Lumpy virus) के बढ़ते प्रकोप के बीच कमलनाथ ने बयान देते हुए कहा- सरकार इवेंट की तैयारी में लग गई है, उन्हें गौ माताओं की कोई चिंता नहीं है।

Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। एमपी में लंपी वायरस (Lumpy virus) के बढ़ते प्रकोप के बीच पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का बड़ा बयान सामने आया है। आज कमलनाथ ने अपने कार्यकाल में राज्य में गौमाताओं के लिए कई कार्य करने का दावा करते हुए आज आरोप लगाया है कि स्वयं को गौभक्त कहने वाली वर्तमान भारतीय जनता पार्टी सरकार में गौमाताएं दुर्दशा का शिकार हैं।

अपने ट्वीट में कमलनाथ ने कहा-

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने ट्वीट में कहा कि मध्यप्रदेश में लंपी वायरस का प्रकोप दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। संक्रमण से बचे अन्य जिले भी इसकी चपेट में आते जा रहे हैं , संक्रमित पशुओं की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है , गौवंश की मौत का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है। सरकार के तमाम दावे व घोषणाएँ सिर्फ़ कागजी साबित हो रहे हैं , मैदानी स्तर पर कुछ नहीं है। मुफ्त टीके की घोषणा तो कर दी गयी है,लेकिन टीके के ही कहीं अते पते नहीं है।

वहीं, आगे कमलनाथ ने कहा कि, जब इस वायरस की प्रदेश में दस्तक हुई थी , तब सरकार का पूरा ध्यान “चीता इवेंट” में था, सरकार लापरवाह बनी रही ,जिसके कारण अब यह संक्रमण काफ़ी बढ़ चुका है। लेकिन अब सरकार अगले इवेंट की तैयारी में लग गई है ,उसे गौ माताओं की कोई चिंता नहीं है। आज प्रदेश के सभी प्रमुख मार्गों पर गौवंश बैठा हुआ है , दुर्घटना का शिकार हो रहा है , इसके कारण दुर्घटनाएं भी हो रही है।

कमलनाथ बोले- हमारी सरकार के समय हमने इसको लेकर कदम उठाए थे। प्रदेश में वृहद् पैमाने पर गौशालाओं का निर्माण कार्य प्रारंभ करवाया था , गौशालाओं में उनके खाने ,चारे व रहने की व्यवस्था के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए थे, लेकिन आज स्थिति बेहद खराब है। खुद को गौ भक्त बताने वालों की सरकार में गौ माताओं की आज यह स्थिति है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT