पिपरिया, मध्य प्रदेश। अखिल भारतीय किरार क्षत्रिय महासभा होशंगाबाद ने किरार भवन पिपरिया में हरछठ पर भगवान बलराम जयंती समारोह पूर्वक मनाया गया। विधिवत आराध्य भगवान बलराम एवं करौली मैया का पूजन कर आरती की गई।
महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात चौधरी ने समाज बंधुओ को किया सम्बोधित :
इस अवसर पर महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात चौधरी ने समाज बंधुओं को सम्बोधित कर समाज हितैषी कार्यो मे शामिल होने की अपील की। साथ ही गांव गांव में वृक्षारोपण कर प्रकृति संरक्षण से इस हरछठ के कार्यक्रम को जोड़ते हुए नवाचार का किंचित प्रयास किया जा रहा है।
किरार भवन एवं छात्रावास पिपरिया के निर्माण कार्य को गति प्रदान करने पर हुई चर्चा :
इस अवसर पर किरार भवन एवं छात्रावास पिपरिया के निर्माण कार्य को गति प्रदान करने एवं चांदौन बनखेड़ी में किरार भवन निर्माण का कार्य प्रारंभ करने के विषय में चर्चा हुई। आभार अखिल भारतीय किरार क्षत्रिय महासभा के जिला अध्यक्ष भगवत पटेल ने किया। संचालन नीतिराज सिंह पटेल के द्वारा किया गया।
भवन परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया :
कार्यक्रम के पश्चात भवन परिसर में वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम में समाजसेवी मेहरबान सिंह पटेल गिरधारी लाल पटेल, रामेश्वर पटेल ,नर्मदा प्रसाद पटेल, अनिल पटेल भवानी पटेल, जुगलकिशोर चौधरी, दिनेश पटेल, भूपेंद्र सिंह आदि अनेक समाजिक सदस्य उपस्थित रहे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।