राज एक्सप्रेस। मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में रिश्वतखोरी का मामला सामने आया है, सागर लोकायुक्त की टीम ने रिश्वतखोर नायब तहसीलदार को रंगे हाथों दबोचा है। टीम ने रिश्वतखोर नायब तहसीलदार को किसान से 25 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। लोकायुक्त की इस कार्रवाई से पन्ना जिले के राजस्व विभाग में हड़कंप मच गया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया :
पन्ना जिले के गुन्नौर के नायब तहसीलदार रवि शंकर शुक्ला को उसके घर में रिश्वत लेते हुये लोकायुक्त पुलिस सागर की टीम ने गिरफ्तार किया है। उन्होंने ब्रजबिहारी प्रजापति से जप्त बालू से भरे ट्रेक्टर-ट्राली को छोड़ने के एवज में 35 हजार रुपये की रिश्वत ली थी।
लोकायुक्त की कार्यवाही-DEO ट्राइबल रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
इससे पहले भी पन्ना जिले से रिश्वत का मामला सामने आया था। नवीन कलेक्ट्रेट परिसर में पहली मंजिल में स्थित आदिम जाति कल्याण विभाग के आफिस में जिला संयोजक को रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया था । देर शाम हुई कार्यवाही से पूरे कलेक्ट्रेट परिसर में अफरा-तफरी का माहौल हो गया था। कलेक्टर आफिस के ऊपर देर शाम जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग के जिला संयोजक साबित खान को 27 हजार की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया था।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।