लोकायुक्त ने तरकीब लगाके उपयंत्री को रंगे हाथों पकड़ा।  The Statesman
मध्य प्रदेश

लोकायुक्त की तरकीब से रिश्वत लेते पकड़ाया उपयंत्री

उपयंत्री ने आवेदक से मूल्यांकन के बदले 5% राशि की मांग की। जिसके बाद लोकायुक्त ने तरकीब लगाके उपयंत्री को रंगे हाथों पकड़ा।

Author : रवीना शशि मिंज

राज एक्सप्रेस। पन्ना जिले के लोकायुक्त पुलिस ने जिले के अजयगढ़ गाँव के उपयंत्री को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। दरअसल जिले के ग्राम पंचायत छेतनी तहा के निवासी छुट्टन यादव आँगनवाड़ी केंद्र का मूल्यांकन कराने अजयगढ़ जनपद पंचायत में पदस्थ उपयंत्री संतोष जगवानी के पास गए थे। जहाँ उपयंत्री संतोष ने आवेदक से मूल्यांकन के बदले 5% राशि की मांग की।

यह है पूरा मामला

जिले के जनपद पंचायत अजयगढ़ के अन्तर्गत आने वाली ग्राम पंचायत छतैनी में आँगनवाड़ी का निर्माण कार्य ग्राम पंचायत द्वारा कराया गया था। निर्माण कार्य होने के बाद मूल्यांकन करना शेष था और इसलिए ग्राम पंचायत का भुगतान लंबित था। ग्राम पंचायत सरपंच रामदास यादव का पुत्र छुट्टन यादव कई बार इस संबंध में उपयंत्री संतोष जगवानी से बात की। जिस पर उपयंत्री द्वारा मूल्यांकन करने के एजव में 20 हजार रूपयें की मांग की।

आवेदक ने की लोकायुक्त में शिकायत

लोकायुक्त द्वारा की गई कार्यवाही के संबंध में छुट्टन यादव ने बताया कि उपयंत्री द्वारा कई माह से हर काम के बदले पैसों की डिमांड की जाती थी लेकिन अब तो उपयंत्री ने सारी हदें पार कर दी। उपयंत्री पैसों के बिना काम करने को तैयार नहीं थे। आखिर में परेशान होकर मैंने लोकायुक्त सागर से सम्पर्क किया। शिकायत के साक्ष्य जुटाने के बाद लोकायुक्त पुलिस ने पूरी प्लानिंग के तहत शिकायतकर्ता को रंग से लगे हुए नोट दिये और जब शिकायतकर्ता उपयंत्री संतोष जगवानी के घर पहुंचा और जैसे ही रंग से लगे हुए नोट उपयंत्री को दिया वैसे ही लोकायुक्त पुलिस ने उपयंत्री को रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT