Lok Sabha Election Voting Percent : MP में 13.82 तो छत्तीसगढ़ में अब तक 15.42 % मतदान Raj Express
मध्य प्रदेश

Lok Sabha Election Voting Percent : MP में 13.82 तो छत्तीसगढ़ में अब तक 15.42 % मतदान

Lok Sabha Election 2024 Second Phase Voting Percent : मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव चार चरण में तो छत्तीसगढ़ में तीन चरण में संपन्न कराए जायेंगे।

Author : Deeksha Nandini

हाइलाइट्स

  • एमपी के कुछ मतदान केंद्र पे EVM खराब।

  • MP की 6 और CG की 3 सीट पर वोटिंग जारी।

Lok Sabha Election 2024 Second Phase Voting Percent : मध्यप्रदेश/छत्तीसगढ़। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए शुक्रवार 26 अप्रैल को मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ समेत 21 राज्यों में वोटिंग की जा रही है। जिसके तहत चुनाव आयोग ने सभी 21 राज्यों का वोटिंग पर्सेंटेज आंकड़ा जारी किया है, जिसमें मध्यप्रदेश की 6 सीट पर अब तक 13.82 तो वहीं छत्तीसगढ़ की तीन सीट पर 15.42 प्रतिशत मतदान हुआ है। इसके अलावा मध्यप्रदेश के कुछ मतदान केंद्र पर EVM में खराबी के चलते मतदान की प्रक्रिया में देरी हुई। हालांकि कुछ समय पश्चात इसे ठीक कर लिया गया। मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव चार चरण में तो छत्तीसगढ़ में तीन चरण में चुनाव हो रहा है। इसके साथ ही चुनाव परिणाम 4 जून को घोषित किए जाएंगे।

मध्य प्रदेश में अब तक वोटिंग परसेंट

  • दमोह - 13.34

  • होशंगाबाद - 15.95

  • खजुराहो - 13.44

  • रीवा - 13.27

  • सतना - 13.59

  • टीकमगढ़ - 13.36

छत्तीसगढ़ में अब तक इतना मतदान

  • कांकेर - 17.52

  • महासमुंद - 14.33

  • राजनांदगांव - 14.59

EVM ख़राब तो कहीं देर से शुरू हुआ मतदान

मध्यप्रदेश के दमोह के एक मतदान केंद्र पर वोटिंग देर से शुरू की गई, इसकी जानकारी मिलने पर पूर्व मंत्री जयंत मलैया ने अधिकारियों को फटकार लगाई। वहीं सतना के चित्रकूट में ईवीएम खराब होने की जानकारी सामने आई है। यहां भी मतदान 7:50 तक शुरू हुआ। बता दें कि, दूसरे चरण में सात सीट पर मतदान होना था लेकिन बैतूल सीट पर बसपा प्रत्याशी की मौत के बाद अब वहां तीसरे चरण में चुनाव होंगे।

एमपी- सीजी में कुल मतदाता और प्रत्याशी

मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में एक करोड़ 11 लाख 62 हजार 460 मतदाता तो वहीं छत्तीसगढ़ में 5 करोड़ 28 लाख 4 हजार 938 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। मध्यप्रदेश की 6 सीट से कुल 80 प्रत्याशी मैदान में हैं। इनमें से 75 पुरुष, 4 महिलाएं और एक ट्रांसजेंडर उम्मीदवार है। वहीं छत्तीसगढ़ की तीन सीट से 41 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिसमें 15 प्रत्याशी राजनांदगांव, 17 महासमुंद औरकांकेर से 9 प्रत्याशी शामिल है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT