मंडियों में उमड़ी भीड़ Social Media
मध्य प्रदेश

MP के सभी शहरों में आज शाम 6 बजे से लॉकडाउन, ​​​​​​​मंडियों में उमड़ी भीड़

मध्यप्रदेश। MP के सभी शहरों में आज शाम 6 बजे से लॉकडाउन शुरू हो जाएगा, लॉकडाउन से पहले लोग सब्जी, फल और किराने की खरीदारी के लिए बाजार और मंडियों में उमड़ पड़े।

Author : Priyanka Yadav

मध्यप्रदेश। एमपी में वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर आउट ऑफ कंट्रोल होती जा रही है, बता दें कि मध्यप्रदेश में लगातार बढ़ते जा रहे कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए आज शाम से सभी शहरों में तीन रात-दो दिन का संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा, बताते चलें कि शुक्रवार शाम छह बजे से सोमवार सुबह छह बजे तक मध्य प्रदेश के सभी शहरी क्षेत्रों में 60 घंटे तक लॉकडाउन लग रहा है।

लॉकडाउन से पहले मंडियों में उमड़ा जन सैलाब :

मध्यप्रदेश के सभी शहरों में आज शाम 6 बजे से लॉकडाउन शुरू हो जाएगा, ये पाबंदी शुक्रवार शाम 6 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक लागू रहेंगी, सिर्फ बेहद ज़रूरी क्षेत्रों के लोगों को बाहर निकलने की अनुमति होगी, वो भी इजाजत के बाद ही, इस बीच लॉकडाउन से पहले मंडियों में उमड़ा जनसैलाब, लोग सब्जी, फल और किराने की खरीदारी के लिए बाजार और मंडियों में उमड़ पड़े।

प्रदेश के कई जिलों में सब्जी-फल की मारामारी :

बता दें कि मध्यप्रदेश के इंदौर, रतलाम, छिंदवाड़ा में सब्जियां 2 से 3 गुना तक महंगी बिक रही हैं। इस बीच राशन की सामग्री में भी शक्कर और दालों के भाव में तेजी आ गई है, शहर में लोगों के बीच खरीदारी को लेकर मची अफरा-तफरी को रोकने के लिए प्रशासन ने राशन, फल-सब्जी, दूध के वितरण को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

बड़ी संख्या में उमड़ी भीड़, फिर उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

  • इंदौर में ही सब्जी मंडी में भीड़ उमड़ पड़ी- शुक्रवार सुबह से इंदौर में ही सब्जी मंडी में भीड़ उमड़ पड़ी, लोग सब्जी खरीदने सुबह 5 बजे से ही मंडी पहुंचने लगे थे।

  • रतलाम में खरीदारी के लिए अफरा-तफरी का माहौल- वहीं मध्यप्रदेश के रतलाम में भी सुबह से ही सब्जी की खरीदारी के लिए लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है।

  • मिली जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश के ग्वालियर लक्ष्मी सब्जी मंडी ना तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है और ना ही अधिकांश दुकानदार और ग्राहक मास्क लगाए हुए।

उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

आपको बता दें कि मध्यप्रदेश में कोरोना पॉजिटिव के लगातार मामले सामने आने से हड़कंप मचा हुआ है। कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए कई जिले लॉकडाउन की लग रहा है। बावजूद इसके, बहुत से लोग ऐसे में नियमों का उल्लंघन कर हैं। प्रदेश के कई जिलों में सोशल डिस्टेंडिंग की धज्जियां उड़ रही हैं, राशन और बाजार के लिए काफी संख्या में भीड़ जमा हो गई है। बता दें कि कोरोना के लगातार बढ़ रही मरीजों की तादाद देखने के बावजूद भी कुछ लोगों को बिल्कुल भी इसका डर नहीं है, प्रशासन द्वारा सभी लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग की ही सलाह दी जा रही है, लेकिन लोग सोशल डिस्टेंस मानदंडों की धज्जियां उड़ा रहे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT