भोपाल, मध्यप्रदेश। MP के कई जिलों में रोजाना आने वाले संक्रमण के मामलों का सिलसिला तेजी से बरकरार है, जिससे हर दिन नए रिकॉर्ड बन रहे हैं, वहीं लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में भी बढ़ाया गया लॉकडाउन, एमपी के भोपाल में लॉकडाउन की अवधि बढ़ाकर 17 मई सुबह 6 बजे तक कर दी है।
भोपाल कलेक्टर ने बढ़ाई लॉकडाउन की अवधि :
मिली जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश की राजधानी में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए कलेक्टर अविनाश लवानिया नेे लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दी है, अब राजधानी भोपाल में 17 मई की सुबह 6 बजे तक ही लॉकडाउन रहेगा, कलेक्टर अविनाश लवानिया ने यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है, इस बीच सभी पाबंदियां और छूट पहले के जैसे यथावत रहेंगी।
मप्र में एक्टिव मरीजों की संख्या 1 लाख 8 हजार से ज्यादा:
बताते चलें कि मध्यप्रदेश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए कई जिलों में लॉकडाउन बढ़ाया जा रहा है मिली जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 1 लाख 8 हजार से ज्यादा हो गई है, एमपी में दो दिन में ही 13,490 मरीज बढ़ गए हैं।
बताते चलें कि मध्य प्रदेश में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण के बीच सीएम शिवराज ने ट्वीट कर कहा था कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण अब बड़े शहरों से ज्यादा छोटे शहरों खासकर ग्रामीण इलाकों में तेजी से पैर पसार रहा है, इसे ध्यान में रखते अब प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू यानी लॉकडाउन की अवधि बढ़ा कर 15 मई कर दी गई है, बता दें कि प्रदेश में पहले से ही वीकेंड लॉकडाउन होने की वजह से लॉकडाउन 17 मई तक बढ़ाया गया है।
बता दें कि कल फिर मुख्यमंत्री शिवराज ने निवास में वी.सी. के माध्यम से कोरोना की समीक्षा बैठक की थी, इस बैठक में जिलों के प्रभारी मंत्रीगण एवं अधिकारियों ने वीसी के माध्यम से भाग लिया था। सीएम ने बैठक में कहा था कि किल कोरोना अभियान' के अंतर्गत घर-घर सर्वे किया जा रहा है, सर्दी-जुकाम, खांसी आदि के मरीज नि:शुल्क मेडिकल किट प्राप्त करें व तुरंत दवाएं लें।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।