Lightning in Madhya Pradesh: प्रदेश में तेज और रिमझिम बारिश हो रही हैं। बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने का कहर जारी हैं, यहां आकाशीय बिजली गिरने से मरने वालों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। इस बीच अब शहडोल में बिजली गिरने से मासूम सहित तीन लोगों की मौत हो गई है।
बिजली गिरने से कई लोगों की मौत:
मिली जानकारी के मुताबिक, जिले में तीन दिनों से लगातार वर्षा हो रही है इसी बीच आकाशीय बिजली गिरी जिसकी चपेट में तीन लाेग आ गए हैं। तेज आंधी के साथ बारिश हुई कई जिलों में बिजली गिरने से पांच वर्षीय बालक सहित तीन लोगों की मौत हो गई।
खेत में खाद डाल कर साइकिल से लौट रहे थे पिता-पुत्र
बता दें, जिले के सोहागपुर के पटासी गांव में खेत में खाद डाल कर साइकिल से लौट रहे पिता-पुत्र की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई है। इंद्रपाल सिंह अपने 5 वर्षीय पुत्र के साथ खेत में खाद डालकर वापस घर लौट रहे थे। तभी खेत से कुछ दूरी पर आकाशीय बिजली गिरी जिसकी चपेट में आए दोनों पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई है।
बिजली गिरने से एक महिला की मौत
दूसरी घटना पपोंध थाना क्षेत्र में हुई है। यहां एक महिला सुशीला सिंह खेत में काम कर रही थीं, तभी आकाश की बिजली गिरी और चपेट में आने से मौके पर मौत हो गई है। पुलिस ने दोनों मामलों पर मर्ग कायम कर जांच में ले लिया है।
प्रदेश में वर्षा और इस दौरान बिजली का कहर बरस रहा है। लोगों पर आकाशीय बिजली कहर बनकर टूट रही है। मध्यप्रदेश के कई जिलों में बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने से कई लोगों की मौत हो चुकी है। इससे पहले दमोह जिले के हटा क्षेत्र में पेड़ के नीचे खड़े व्यक्ति की बिजली गिरने मौत हो गई इसी तरह सागर जिले में खेत में काम करने गए दो आसमानी बिजली की चपेट में आ गए, जिसमें से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।