हाइलाइट्स-
MP में बारिश के दौरान आकाशीय बिजली का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा
कई जिलों में लोगों पर आकाशीय बिजली कहर बनकर टूट रही
इस बीच अब सागर जिले में बिजली गिरने से दो की मौत हो गई है
Sagar News: एमपी में बारिश के दौरान आकाशीय बिजली का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है, कई जिलों में लोगों पर आकाशीय बिजली कहर बनकर टूट रही है। इस बीच अब सागर जिले में बिजली गिरने से दो की मौत हो गई है।
आकशीय बिजली की चपेट में आने से दो बच्चियों की मौत
मिली जानकारी के मुताबिक, मध्यप्रदेश के सागर जिले के सानौधा थाना अंतर्गत ग्राम पामाखेड़ी में हुई तेज बारिश के दौरान गिरी आकशीय बिजली की चपेट में आने से दो बच्चियों की मौत हो गई, जबकि एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई है।
बताया जा रहा है कि, गांव के करीब दो दर्जन से भी ज्यदा लोग खेत पर मजदूरी कर घर वापस लौट रहे थे, जिनके साथ यह बच्चियां भी थी। इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरी। जिससे गंभीर रूप से घायल हुई बच्चियों की जान चली गई। जबकि एक अन्य घायल का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। फिलहाल पुलिस ने मामले को जांच में लिया है।
प्रदेश में भारी बारिश का सिलसिला जारी है, इस दौरान बिजली का कहर बरस रहा है। बिजली गिरने से मरने वालों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। इससे पहले भी मध्यप्रदेश के कई जिलों में बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने से कई लोगों की मौत हो चुकी है। बीते दिनों ही शहडोल में बिजली गिरने से मासूम सहित तीन लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद मध्यप्रदेश के पन्ना-टीकमगढ़ में बिजली गिरने से 6 लोगों की मौत हो गई थी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।