मध्यप्रदेश। एमपी के कई जिलों में बारिश हो रही है। इसके साथ ही आसमान से आफत की बिजली भी गिर रही है। बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने से मरने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। अब मध्यप्रदेश के जिलों में कई लोगों की जान इस आसमानी आफत ने ली है, अलग-अलग घटनाओं में कई लोगों की जान गई है।
MP में आसमानी कहर:
मध्यप्रदेश में लगातार बेमौसम बारिश हो रही है ऐसे में सतना, बैतूल, विदिशा, धार, रायसेन, अशोकनगर, नर्मदापुरम, दतिया समेत कई जिलों में बारिश और ओले गिरे है। वही आकाशीय बिजली गिरने से अलग-अलग घटनाओं में कई लोगों की मौत हो गई। जबकि कई लोग घायल हुए हैं। उनको अस्पताल में इलाज जारी है।
अलग-अलग घटनाओं में इतन लोगों की मौत:
अशोकनगर में आकाशीय बिजली गिरने से एक किसान की मौत हो गई।
इटारसी में आदिवासी के ऊपर आकाशीय बिजली गिर गई। जिससे उसकी मौत हो गई।
दमोह में बिजली गिरने से दो बच्चे चपेट में आ गए। इस घटना में एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई।
सतना जिले में आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई।
रायसेन में आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई है।
बैतूल में बारिश के साथ बिजली गिरने से दो लोगों और कई मवेशियों की मौत हो गई।
मौसम विभाग के मुताबिक
बता दें, मार्च के महीने में मध्य प्रदेश में मानसून जैसा माहौल बन गया है। वर्तमान में अलग-अलग स्थानों पर छह मौसम प्रणालियां सक्रिय हैं। उनके प्रभाव से बादल छा गए हैं। साथ ही कई क्षेत्रों में तेज हवाएं चलने के साथ वर्षा भी हो रही है। ऐसे में बिजली गिरने से कई लोगों की जान जा रही है। मौसम विभाग के मुताबिक 18 और 19 मार्च को भोपाल, इंदौर, उज्जैन और चंबल संभाग में मौसम बदला सा रहेगा। तेज आंधी और बिजली चमकने-गरजने की संभावना भी है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।