छतरपुर, मध्यप्रदेश। एमपी में गरज-चमक के साथ तेज बारिश हो रही है, यह बारिश लोगों के लिए काल साबित हुई है। जिलों में तेज बारिश और आकाशीय बिजली ने कई लोगों की जान ले ली है। इस बीच अब मध्यप्रदेश के छतरपुर में आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई है।
छतरपुर में आकाशीय बिजली ने कहर बरपा दिया :
मध्यप्रदेश में वर्षा और इस दौरान आकाशीय बिजली का कहर बरस रहा है, अब छतरपुर में लोगों की जान इस आसमानी आफत ने ली है। बुधवार को नौगांव के ग्राम कीरतपुरा निवासी सुकरतिया पति रमोले कुशवाहा, बेटे राजेश और कमलेश के साथ खेत पर थी। सभी खेत पर काम कर रहे थे। तभी बारिश होने लगी तो सभी खेत पर बनी झोपड़ी के अंदर चले गए। कुछ ही देर बाद तेज गरज के साथ बिजली आकर झोपड़ी पर गिरी। जिससे सुकरतिया की मौके पर ही मौत हो गई, बाकी सभी झुलस गए।
बिजली गिरने से प्रिंस रैकवार की मौत :
वहीं, छतरपुर का 13 साल का प्रिंस रैकवार अपने मामा राजू रैकवार के यहां ईशानगर के गहरवार सगुनियां गया था। वह अपने मामा के लड़के मनोज पिता राजू रैकवार के साथ खेत पर गया था। बिजली गिरने से प्रिंस रैकवार की मौके पर मौत हो गई, जबकि उसका ममेरा भाई मनोज झुलस गया।
मानसून का मौसम आते ही देश-प्रदेश में बिजली गिरने से मरने वालों की संख्या भी बढ़ने लग जाती है। बीते दिनों ही मध्यप्रदेश के रीवा में आकाशीय बिजली गिरने से बड़ा हादसा हो गया था। इस हादसे में तीन बच्चियों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी, जबकि कई लोग बुरी तरह घायल हो गए थे।
बिजली चमकने और बादलों से गड़गड़ाहट की आवाज आने पर अगर आप घर के भीतर हों तो बिजली से संचालित उपकरणों से दूर रहें, तार वाले टेलीफोन का उपयोग बिल्कुल नहीं करें।
खिड़कियां व दरवाजे बंद कर दें, बरामदे और छत से दूर रहें।
इसके अलावा वो वस्तुएं जो बिजली के सुचालक हैं उनसे भी दूर रहना चाहिए, धातु से बने पाइप, नल, फव्वारा, वाश बेसिन आदि के संपर्क से दूर रहना चाहिए।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।