छिंदवाड़ा में सड़क हादसे का शिकार हुआ तेंदुआ Social Media
मध्य प्रदेश

छिंदवाड़ा में सड़क हादसे का शिकार हुआ तेंदुआ, नागपुर हाईवे पर तेज रफ्तार वाहन ने कुचला

छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश। छिंदवाड़ा जिले में तेज रफ्तार वाहन ने नागपुर हाईवे पर तेंदुए को कुचल दिया है, इस हादसे में तेंदुए की मौत हो गई है।

Priyanka Yadav

छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश। एमपी के कई जिलों में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है, अब खबर मिली है कि, छिंदवाड़ा जिले में तेज रफ्तार वाहन ने नागपुर हाईवे पर तेंदुए को कुचल दिया है। इस हादसे में तेंदुए की दर्दनाक मौत हो गई है।

नागपुर हाईवे पर हुआ हादसा :

मध्यप्रदेश में फिर एक तेंदुआ सड़क हादसे का शिकार हुआ है। ये हादसा छिंदवाड़ा नागपुर हाईवे पर हुआ है। नागपुर हाईवे पर एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने तेंदुए को टक्कर मार दी है। जिससे तेंदुए की मौके पर मौत हो गई।

मौके पर ही हुई तेंदुए की मौत :

बताया जा रहा है कि किसी अज्ञात वाहन ने तेंदुए को जोरदार टक्कर मार दी थी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सड़क के किनारे पड़े तेंदुए के शव को देखकर तत्काल कुछ लोगों ने वन विभाग को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने तेंदुए के शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, टीम अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी गई है।

MP में हादसों में पशुओं की लगातार मौत चिंता का कारण बन रही:

मध्य प्रदेश में सड़क हादसों में पशुओं की लगातार मौत चिंता का कारण बन रही है। बता दें, बीते दिनों ही मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के सुभाषपुरा थाना अंतर्गत फोरलेन पर अज्ञात वाहन की टक्कर से एक तेंदुए की मौत हो गई थी। देर रात अज्ञात वाहन की टक्कर से इस तेंदुए की मौत की सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग के अमले को दी। मौके पर पहुंचे वन विभाग के अमले ने तेंदुए के शव को बरामद किया था।

पहले भी सड़क हादसे में हो चुकी जानवरों की मौत- इससे पहले भी सड़क हादसे में जानवरों की मौत हो चुकी है। कुछ महीने पहले पन्ना-कटनी रोड स्टेट हाईवे में एक बाघ शावक की मौत सड़क हादसे में हुई थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT