भोपाल: वल्लभ भवन में पार्किंग के पास स्थित पाइप लाइन में लीकेज Social Media
मध्य प्रदेश

भोपाल: वल्लभ भवन में पार्किंग के पास स्थित पाइप लाइन में लीकेज

भाेपाल में वल्लभ भवन की पार्किंग में आज अचानक से पाईप लाईन से पानी का फुब्‍बारा उठता हुआ देखा गया, इस दौरान सूचना मिलते ही नगर निगम की टीम पाइप लाइन के लीकेज को ठीक करने पहुंची।

Priyanka Sahu

हाइलाइट्स :

  • वल्लभ भवन की पार्किंग में पाइपलाइन में लीकेज

  • लीकेज के कारण आधे घंटे से पानी हो रहा बर्बाद

  • सूचना मिलते ही लीकेज को ठीक करने पहुंची नगर निगम की टीम

भोपाल, मध्‍य प्रदेश। भोपाल स्थित वल्लभ भवन की पार्किंग में आज शुक्रवार को पाइपलाइन से पानी लीकेज होने की खबर सामने आई है कि, यहां आधा घंटा से पानी बर्बाद हो रहा है।

पाईप लाईन से ऊंची लहर का पानी का फुब्‍बारा उठा :

बताया गया है कि, वल्लभ भवन की पार्किंग में अचानक से पाईप लाईन से पानी का फुब्‍बारा उठता हुआ देखा गया, पानी से छूटते फुब्‍बारे को देख आने जाने वाले रहगीरों को यह बात समझ नहीं आई कि, अचानक पानी की इतनी ऊंची लहर कैसे उठ रही है। तो वहीं, वल्लभ भवन के कर्मचारियों ने बताया कि, एक ब्‍लॉक में पानी सप्‍लाई की पाइप लाइन में लीकेज हो गया है, जिसकी वजह से पानी का फुब्‍बारा निकल रहा है।

पाइप लाइन के लीकेज को ठीक करने पहुंची नगर निगम की टीम :

मिली जानकारी के अनुसार, वल्लभ भवन के एक खण्‍ड में पानी सप्‍लाई की पाइप लाइन में लीकेज होने की वजह से पानी बह रहा था। इसकी सूचना नगर निगम को दी गई। सूचना मिलने के बाद नगर निगम की टीम पाइप लाइन के लीकेज को ठीक करने के लिए मौके पर पहुंची। काफी जहोजद के बाद नगर निगम की टीम ने पाइप लाइन की लीकेज को फिलहाल बंद किया है, लेकिन लीकेज से फिर पानी बहने की संभावना बनी हुई है।

लीकेज को किया बंद :

नगर निगम का कहना है कि, बल्लभ भवन के अंदर पाइप लाइन मरम्‍मत का काम PWD विभाग देखता है, लेकिन आंधे घंटे से अधिक पानी बहने की वजह से नगर निगम में लीकेज को फिलहाल बंद कर दिया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT