जबलपुर, मध्यप्रदेश। आज भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मध्यप्रदेश आये है। जबलपुर विमानतल पर राज्यपाल मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत नेताओं ने उनकी अगवानी की। यहां से उप राष्ट्रपति मानस भवन के लिए रवाना हो गए।
सीएम शिवराज ने किया ट्वीट :
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा- भारत के उपराष्ट्रपति का जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट पर राज्यपाल मंगुभाई पटेल एवं वीडी शर्मा के साथ आत्मीय स्वागत किया गया।
एक दिन की यात्रा पर सुबह विशेष विमान से पहुंचे उप राष्ट्रपति :
मिली जानकारी के मुताबिक अनुसार उप राष्ट्रपति धनखड़ एक दिन की यात्रा पर सुबह लगभग दस बजे विशेष विमान से पहुंचे। धनखड़ की अगवानी के लिए विमानतल पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल और लोक निर्माण विभाग मंत्री गोपाल भार्गव भी मौजूद थे।
उप राष्ट्रपति धनखड़ इस कार्यक्रम में शामिल होंगे :
सूत्रों के अनुसार धनखड़ यहां राजा शंकर शाह-कुँवर रघुनाथ शाह के बलिदान दिवस कार्यक्रम और जस्टिस जे. एस. वर्मा स्मृति व्याख्यान माला में शामिल होंगे। राज्यपाल और मुख्यमंत्री धनखड़ के साथ सभी कार्यक्रमों में शामिल होंगे। उप राष्ट्रपति मानस भवन से दोपहर 12.30 बजे माल गोदाम पहुंचेंगे। जहां अमर शहीद राजा शंकरशाह-कुंवर रघुनाथ शाह की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे। निर्धारित कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद धनखड़ शाम तक वापस दिल्ली लौट जाएंगे।
बता दें, अपने भारतीय स्वाभिमान के रक्षार्थ अंग्रेजो के सामने जीवन पर्यन्त न झुककर विद्रोह का बिकुल फूंकने वाले जननायक, अमर शहीद राजा शंकर शाह जी और कुंवर रघुनाथ शाह का आज बलिदान दिवस है। बता दें, अमर हुतात्मा शंकर शाह एवं रघुनाथ शाह ने वनवासी क्रांति का सूत्रपात कर अंग्रेजी शासन को हिला दिया था। 1857 की क्रांति में दोनों क्रांति वीरों का अहम योगदान था, जो 15 अगस्त 1947 को आजाद भारत के रूप में फलित हुआ। आज उनके बलिदान दिवस पर मध्यप्रदेश के नेताओं ने उन्हें याद कर नमन कर रहे है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।