हाइलाइट्स
आज श्रद्धेय यशवंतराव केलकर की पुण्यतिथि है
यशवंतराव केलकर की पुण्यतिथि पर देश उन्हें याद कर नमन रहा
मध्यप्रदेश के नेताओं ने यशवंतराव केलकर को दी श्रद्धांजलि
Yashwantrao Kelkar Death Anniversary 2023: यशवंतराव केलकर एक भारतीय राजनीतिक कार्यकर्ता और राजनीतिज्ञ थे। आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् को एक छोटी शाखा से विशाल वटवृक्ष के रूप में स्थापित करने वाले अग्रणी शिल्पकार श्रद्धेय यशवंतराव केलकर की पुण्यतिथि है। इस मौके पर नेताओं ने उन्हें याद किया और श्रद्धांजलि दी।
यशवंतराव केलकर की पुण्यतिथि पर भावपूर्ण नमन: VD शर्मा
मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के शिल्पी, राष्ट्र निर्माण में अपना जीवन समर्पित करने वाले यशवंतराव केलकर की पुण्यतिथि पर भावपूर्ण नमन, श्रद्धेय केलकर जी ने राष्ट्र उत्थान में अपना संपूर्ण जीवन समर्पित कर दिया। लाखों युवाओं में राष्ट्रभक्ति का भाव जाग्रत करने में उनका योगदान अतुलनीय है।
यशवंतराव केलकर की पुण्यतिथि पर नेताओं ने किया याद, दी श्रद्धांजलि
भाजपा नेता भूपेंद्र सिंह (Bhupendra Singh) ने कहा कि, राष्ट्र चिंतक, छात्रशक्ति के प्रणेता, परम श्रद्धेय यशवंतराव केलकर को पुण्यतिथि पर सादर श्रद्धांजलि। युवाओं को राष्ट्र निर्माण के संस्कार से संकल्पित कर आपने अतुलनीय राष्ट्र सेवा की। आपके विचार सदैव देश की सेवा की प्रेरणा देते रहेंगे।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के शिखर पुरुष श्री यशवंतराव केलकर जी की पुण्यतिथि पर उन्हें शत-शत नमन!कमल पटेल
मंत्री सारंग ने यशवंतराव केलकर की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन किया:
चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग ने कहा कि, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के शिल्पकार, करोड़ों कार्यकर्ताओं के प्रेरणास्रोत, अभाविप के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष यशवंतराव केलकर की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटिश: नमन।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।