हाइलाइट्स-
महान क्रांतिकारी जतीन्द्रनाथ मुखर्जी की पुण्यतिथि आज
मध्य प्रदेश के नेताओं ने उन्हें याद कर दी विनम्र श्रद्धांजलि
CM ने कहा- देश के प्रति आपकी निष्ठा, समर्पण भाव एवं बलिदान पर भारतवासियों को सदैव गर्व रहेगा
Jatindranath Mukherjee Death Anniversary: जतीन्द्रनाथ मुखर्जी ब्रिटिश शासन के ख़िलाफ एक बंगाली क्रांतिकारी थे। जतीन्द्रनाथ मुखर्जी के बचपन का नाम 'जतीन्द्रनाथ मुखोपाध्याय' था। अपनी बहादुरी से एक बाघ को मार देने के कारण ये 'बाघा जतीन' के नाम से भी प्रसिद्ध हो गये थे। आज 'बाघा जतीन' के नाम से प्रसिद्ध महान क्रांतिकारी जतीन्द्रनाथ मुखर्जी की पुण्यतिथि है, इस मौके पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) समेत कई नेताओं ने उन्हें याद करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि दी है।
जतीन्द्रनाथ मुखर्जी की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन: CM
जतीन्द्रनाथ मुखर्जी की पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करते हुए कहा कि, मातृभूमि की सेवा में जीवन न्यौछावर करने वाले महान क्रांतिकारी व 'बाघा जतीन' के नाम से प्रसिद्ध जतीन्द्रनाथ मुखर्जी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटिशः नमन। देश के प्रति आपकी निष्ठा, समर्पण भाव एवं बलिदान पर भारतवासियों को सदैव गर्व रहेगा।
'बाघा जतीन' के नाम से प्रसिद्ध महान क्रांतिकारी जतीन्द्रनाथ मुखर्जी जी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि।नरोत्तम मिश्रा
मंत्री सारंग ने किया ट्वीट:
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने ट्वीट कर लिखा- भारत के महान क्रांतिकारी, दार्शनिक एवं देश के लिए अपना सर्वस्य न्योछावर करने वाले जतीन्द्रनाथ मुखर्जी 'बाघा जतिन' की पुण्यतिथि पर उन्हें सादर नमन।
जतीन्द्रनाथ की पुण्यतिथि पर मंत्री भूपेन्द्र ने कहा- आपका योगदान कभी भुलाया न जा सकेगा
प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने ट्वीट कर लिखा- स्वतंत्रता सेनानी जतीन्द्रनाथ मुखर्जी जी 'बाघा जतीन' को बलिदान दिवस पर सादर नमन। आपने प्रखर विचारों, अनुशीलन समिति और युगांतर पार्टी के माध्यम से मां भारती के उन वीर सपूतों को प्रेरित किया, जिनका जीवन स्वतंत्रता के लिए समर्पित था। आपका योगदान कभी भुलाया न जा सकेगा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।