बलिदान दिवस Social Media
मध्य प्रदेश

श्रद्धेय राम प्रसाद बिस्मिल, अशफ़ाक़ उल्ला खां व ठाकुर सिंह के बलिदान दिवस पर नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

भोपाल, मध्यप्रदेश : आज राम प्रसाद बिस्मिल, अशफ़ाक़ उल्ला ख़ां व ठाकुर रोशन सिंह का बलिदान दिवस है,ऐसे में उनके बलिदान दिवस पर प्रदेश के नेताओं ने उन्हें याद कर नमन किया है।

Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश :19 दिसंबर को देश में शहादत दिवस मनाया जाता है, आज अमर क्रांतिकारियों श्रद्धेय राम प्रसाद बिस्मिल, अशफ़ाक़ उल्ला ख़ां व ठाकुर रोशन सिंह का बलिदान दिवस है, आज ही के दिन राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला और रोशन सिंह को फांसी दी गई थी। ऐसे में उनके बलिदान दिवस पर मध्यप्रदेश के नेताओं ने उन्हें याद कर नमन किया है।

सीएम शिवराज ने किया ट्वीट :

राम प्रसाद बिस्मिल, अशफ़ाक़ उल्ला खां व ठाकुर सिंह के बलिदान दिवस पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा- मातृभूमि की परतंत्रता की बेड़ियों को तोड़ने के लिए हंसते-हंसते प्राणोत्सर्ग कर देने वाले अमर हुतात्मा रामप्रसाद'बिस्मिल', अशफाकउल्ला खां व रोशन सिंह के बलिदान दिवस पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। इस माटी के कण-कण को अपने वीर सपूतों पर युगों-युगों तक गर्व रहेगा। जय हिन्द!

मातृभूमि के लिए आपका त्याग, समर्पण और बलिदान सदैव वंदनीय रहेगा
मुख्यमंत्री शिवराज

नरोत्तम मिश्रा ने भी किया ट्वीट :

मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा, मां भारती की स्वतंत्रता के लिए हंसते-हंसते अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर क्रांतिकारियों श्रद्धेय राम प्रसाद बिस्मिल जी, अशफ़ाक़ उल्ला ख़ां जी व ठाकुर रोशन सिंह जी को उनके बलिदान दिवस पर शत-शत नमन। भारत राष्ट्र आपके बलिदान का सदैव ऋणी रहेगा।

मंत्री सारंग ने किया ट्वीट :

श्रद्धेय राम प्रसाद बिस्मिल, अशफ़ाक़ उल्ला खां व ठाकुर सिंह के बलिदान दिवस पर मंत्री सारंग ने ट्वीट कर लिखा है कि, भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के अमर बलिदानी, माँ भारती के वीर सपूत पं.रामप्रसाद बिस्मिल जी, ठाकुर रोशन सिंह जी एवं अशफाक उल्ला खां जी के बलिदान दिवस पर उन्हें कोटिशः नमन।

पीसी शर्मा ने भी किया ट्वीट :

कांग्रेस नेता पीसी शर्मा ने ट्वीट कर लिखा है कि, आजादी के लिये अपने प्राणों की आहुति देने वाले महान क्रांतिकारी पंडित राम प्रसाद बिस्मिल, रोशन सिंह एवं अशफ़ाक़ उल्ला खां जी की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटिशः नमन।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT