नरोत्तम मिश्रा से मिले नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह Social Media
मध्य प्रदेश

आज नरोत्तम मिश्रा से मिले नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह, समसामयिक विषयों पर हुई चर्चा

भोपाल, मध्यप्रदेश: आज भोपाल में नेता प्रतिपक्ष डाॅ. गोविंद सिंह ने गृहमंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्रा से उनके निवास पर मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने समसामयिक विषयों पर चर्चा की।

Priyanka Yadav

हाइलाइट्स-

  • MP में होने वाले विस चुनाव की तैयारियां तेज

  • ऐसे में लगातार मुलाकातों का दौर जारी

  • आज नेता प्रतिपक्ष सिंह ने गृहमंत्री से की मुलाकात

  • दोनों नेताओं ने समसामयिक विषयों पर की चर्चा

भोपाल, मध्यप्रदेश। MP में होने वाले विधानसभा चुनाव (MP Assembly Election 2023) की तैयारियां तेज हो गई है। चुनाव को लेकर दोनो पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है। ऐसे में लगातार मुलाकातों का दौर भी जारी है।

गृहमंत्री से मिले नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह

मिली जानकारी के मुताबिक, आज भोपाल में नेता प्रतिपक्ष डाॅ. गोविंद सिंह (Govind Singh) ने गृहमंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) से उनके निवास पर मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने समसामयिक विषयों पर चर्चा की।

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट लिखा- भोपाल स्थित निवास पर पधारे म.प्र. विधानसभा में नेता-प्रतिपक्ष डॉ.गोविंद सिंह से सौजन्य भेंट कर समसामयिक विषयों पर चर्चा की।

बुधवार को जारी हो सकता पार्टी का वचनपत्र: डाॅ. गोविंद सिंह

चर्चा करने के बाद नेता प्रतिपक्ष डाॅ. गोविंद सिंह ने कहा कि, हमारे पुराने संबंध हैं और हम लोग एक-दूसरे से मिलते रहते हैं। मेरे क्षेत्र में थाना और पुलिस से संबंधित कुछ मामले थे, उन पर चर्चा की है। वही नेता प्रतिपक्ष बोले- संभवतः कल कांग्रेस का वचन पत्र लाया जा सकता है।

बता दें कि, MP की सियासत में तेजी से चुनाव की तैयारी शुरू हो चली है, चुनाव को लेकर एक तरफ भाजपा की शिवराज सरकार इस विधानसभा चुनाव में इतिहास रचकर, अबकी बार 200 पार का नारा दिए जाने का दावा कर रही है। तो वहीं, कांग्रेस का यह दावा है कि, अब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT