भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में कोरोना का कहर जहां जारी है वहीं कोरोना संकट के चलते लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है इस बीच ही बीते चार दिन पहले अमेरिका में राजधानी के युवक की हत्या के बाद उन्हें सेंट लुईस के कब्रिस्तान सुपुर्दे खाक कर दिया गया। वहीं कोरोना से बेबसी के कारण परिजन पहुंच भी नहीं सके।
ऑनलाइन माध्यम से ही जुड़े रहे परिजन
इस संबंध में बताते चलें कि, मामले में बेबस मां और परिजनों ने वीडियो कॉल के माध्यम से ही जुड़े रहे। जहां मां रुखसाना खान बार-बार बेटे से मिलने की आस लेकर बिलखती रहीं तो वही परिजनों ने उन्हें संभाला। बता दें कि, चार दिन पहले अमेरिका में भोपाल के इंजीनियर शरीफ उर रहमान की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। बताया जा रहा है कि शरीफ भोपाल आने वाला था और उसके रिश्ते की बात चल रही थी। बड़े भाई ने बताया कि, पिता के निधन के बाद अब छोटा भाई भी छोड़कर चला गया है।
इंसाफ के लिए आला अधिकारियों से लगाई गुहार
इस संबंध में परिजनों ने बताया कि, शरीफ की हत्या की जानकारी हमने हर स्तर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री से लेकर विदेश मंत्रालय को दी। वहीं इंसाफ के लिए गुहार लगाते हुए मांग की है। इसे लेकर सोशल मीडिया पर भी मांग होती रही पर कोई जवाब नहीं मिला है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।