झाबुआ, मध्यप्रदेश। प्रदेश में अब लाड़ली बहना सेना का गठन किया जायेगा। यह घोषणा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने झाबुआ जिले गोपालपुरा में आयोजित झाबुआ में लाड़ली बहना योजना अंतर्गत महिला सम्मेलन में की है। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी इच्छा है बहनों की आमदानी महिने में दस हजार हो इसके लिये हम प्रयास करेगें और इसमें बहनों को भी सरकार का साथ देना पडेगा।
मुख्यमंत्री ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा की मेरी मंशा है कि हर बहन सक्षम बने, उसे किसी के आगे हाथ नही फैलाना पडे, वह आत्मनिर्भर बने इसलिये ये योजना बनाई। पहले मैने लाडली बेटी योजना बनाई, अब लाडली बहना योजना बनाकर बहनों का सम्मान भी बढाया, बहनों को सत्ता में अधिकार भी हमने दिया। एक हजार से कुछ नहीं होता, मेरी इच्छा है बहनों की आमदानी महिने में दस हजार हो इसके लिये हम प्रयास करेगें और इसमें बहनों को भी सरकार का साथ देना पडेगा। शिवराज सिंह ने कहां की भाजपा ही विकास करेगी, कांग्रेस के बहकावे में नहीं आये। शिवराज सिंह चौहान ने कहां की प्रदेश में हर गांव में लाडली बहना सेना का गठन किया जायेगा और उसमें 21 व 11 महिलाओं को सम्मलित किया जायेगा और ये बहनों की सेना गांव में विकास कार्यो की समीक्षा करेगी।
रात्री विश्राम झाबुआ में ही करेगें मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने बहिनों से आव्हान किया और कहां की सभी लोग संकल्प ले और सरकार का साथ देगें। इसके लिये संकल्प भी दिलवाया। कमाने वाला खायेगा, लूटने वाला जायेगा, नया जमाना आयेगा,सामाजिक क्रांति लाएंगे, लोगों का भविष्य बदल देगें। दस जून को खातों में पैसा डलेगा और गांव मेें उत्सव मनायें। जीऊंगा तो बहनों के लिये मरूंगा तो भी बहनों के लिए। मुख्यमंत्री आज रात्री विश्राम झाबुआ में ही करेगें और इस दौरान वे स्थानीय नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, अधिकारीयों से भेंट करेगें।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।