दमोह, मध्य प्रदेश। संवाददाता अपराधों का ग्राफ बढ़ता दिखाई दे रहा है और इस सबके बीच कोतवाली पुलिस नगरीय क्षेत्र में अपराधों पर अंकुश लगाने में असफल साबित हो रही है। हालात यह है कि प्रतिदिन अपराध सामने आ रहे है जिसमें अपराधियों के हौसले बुलंद दिखाई दे रहे हैं। इसी क्रम में शनिवार को जहां शहर के व्यस्ततम इलाके स्टेशन चौराहे पर चाकू मारकर एक फल विक्रेता को गंभीर रूप से घायल कर दिया तो वहीं दूसरी ओर सभी अधिकारियों के निवास के बीच रहने वाले शहर के पटवारी के शासकीय आवास में भी अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई। दोनों ही मामलों में अभी पुलिस किसी भी तरह की उचित कार्रवाई करती दिखाई नहीं दे रही है।
गणेश प्रतिमा ना उठाने पर मारा चाकू
चाकूबाजी के मामले में सामने आई जानकारी में स्थापना के लिए गणेश प्रतिमा को लाने के लिए चर्चा होने के उपरांत गणेश प्रतिमा उठाने ना जा पाने के चलते एक फल विक्रेता रामदास राठौर को मनीष नामक युवक द्वारा शनिवार को दिनदहाड़े स्टेशन चौराहे पर चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के संंबंध में घायल रामदास ने बताया कि शुक्रवार को गणेश प्रतिमा लेने जाने के लिए बाबू सेन, विक्की ठाकुर और मनीष से चर्चा होने के उपरांत जब प्रतिमा ले जाने के लिए समय लग रहा था तो भूख लगने पर वह घर चला गया और फिर प्रतिमा लेने नहीं जा पाया। इसी बात से गुस्साए मनीष द्वारा शराब के नशे में शनिवार की दोपहर स्टेशन चौराहे पर जब वह हाथ ठेले पर फल बेच रहा था उसपर चाकू से हमला कर दिया।
रहवासी क्षेत्र में चोरों की करतूत
वहीं दूसरी ओर शहर की सबसे सघन रहवासी क्षेत्रों में शामिल ऑफिसर्स कॉलोनी में दमोह शहर मुख्यालय के पटवारी एवं जिला पटवारी संघ अध्यक्ष शिव शंकर पटेल का शासकीय आवास है। जहां एक बार फिर शुक्रवार की रात्रि अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई। पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। सामने आई जानकारी में शिव शंकर पटेल की शासकीय आवास से चोरों द्वारा टीवी, कंप्यूटर प्रिंटर, मोबाइल एवं अन्य कीमती सामान चुराया गया है। मामले के संबंध में श्री पटेल ने बताया कि जब रात्रि में वह ताला बंद कर गए थे सुबह आकर देखा तो ताला टूटा हुआ पड़ा था। मौके के हालात देखने पर अंदाजा लगाया जा रहा है कि लोहे की रॉड से ताला तोड़ा गया है चोरी को अंजाम दिया गया है।
मौत का मामला अधर में
कोतवाली थानांतर्गत ही गाइड लाइन में निखार अस्पताल में हुई राजेश अठ्या की संदिग्ध परिस्थितियों की मौत अभी भी नहीं सुलझ पाई है और मामला ठंडे बस्ते में जाता दिखाई दिया जा रहा है जबकि मृतक की पत्नी लगातार ही अस्पताल के कुछ लोगों एवं पुलिस की लापरवाही के आरोप लगा रही है। मृतक की पत्नी ने यहाँ तक आरोप लगाए थे कि पुलिस द्वारा शिकायत वापस लेने के लिए भी दबाव बनाया था।
वरिष्ठ अधिकारियों का है निवास
जिस स्थान पर चोरों ने घटना को अंजाम दिया वह शहर के सबसे सुरक्षित कहीं जाने वाली ऑफीसर्स कॉलोनी है, जहां पर जिले के वरिष्ठ अधिकारी अधिकारी, एसडीएम, अपर कलेक्टर, एडीएम रहते हैं और वहां से कुछ ही दूर पुलिस क्वार्टर भी है। इसके बाद भी उस कॉलोनी से चोरी होना चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं दूसरी ओर श्री पटेल के शासकीय आवास से पूर्व में भी एक बार चोरी हो चुकी है लेकिन अभी तक उस चोरी का भी किसी भी प्रकार का कोई सुराग नहीं लगा है। ऐसे में जहां जिले के समस्त वरिष्ठ अधिकारी और पुलिस अधिकारी कर्मचारी रहते हो उस कॉलोनी में चोरी होने से आम नागरिक भी अपने आप को इस मामले में असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
अस्पताल से हुई बाइक चोरी
जिला अस्पताल में चोरी होने की घटनाएं भी कम नहीं हो पा रही है, जहाँ मरीजों के लगातार मोबाइल चोरी हो रहे हैं। वहीं दूसरी ओर अस्पताल से अन्य शासकीय सामग्री चोरी होने के बाद आज तक पुलिस उन चोरों तक नहीं पहुंच पाई है कि शनिवार की दोपहर छतरपुर से अपनी पत्नी का प्रसव कराने आए आनंद खरे की बाइक भी अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई जबकि अस्पताल परिसर में ही साइकिल स्टैंड के सामने जहां पुलिस चौकी स्थापित है। वहीं साइकिल स्टेण्ड संचालकों द्वारा मनमानी राशि वाहन रखने के नाम पर वसूली जाती है और सुरक्षा के नाम अस्पताल में गार्डो की नियुक्ति पहले से ही इसके बाद भी चोरी की घटना होना शहर से अपराधों पर से अंकुश न होना दिखाई दे रहा है।
खाली पड़े मकान में मिला शव
जबलपुर नाका चौकी के दमयंती पुरम में हाउसिंग बोर्ड द्वारा बनाए गए मकान में शनिवार सुबह एक शव बरामद किया गया। शव के हालात देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि शव काफी दिन पुराना है। प्राप्त जानकारी अनुसार हाउसिंग बोर्ड के मकान जो खाली पड़ा हुआ था, उसकी टॉयलेट में एक शव दिखाई दिया। शव काफी बुरी हालत में था जिससे बदबू भी आने लगी थी। जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा व पोस्टमार्टम कार्यवाही करते हुए मामला जांच में लिया है और शव की शिनाख्ती के प्रयास किए जा रहे है।
दो पक्षों में मारपीट, तीन घायल
देहात थानांतर्गत सागर नाका चौकी के मुश्की बाबा के समीप पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया जिस पर गुप्ता परिवार के कुछ लोगों ने घनश्याम दुबे, उनकी पत्नी एवं साले के साथ लोहे की रॉड से गंभीर रूप से हमला कर दिया जिसमें एक की हालत गंभीर होने पर इलाज हेतु जबलपुर रैफर किया गया है। पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
दिनदहाड़े 6 लाख की चोरी
हिण्डोरिया के वार्ड क्रमांक 9 में रहने वाले शाहिद खान के घर से अज्ञात चोरों द्वारा लगभग 6 लाख रुपए की सामग्री पर हाथ साफ कर दिया। बताया गया है कि इन चोरों द्वारा शनिवार की दोपहर अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली। पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर चोरों की तलाश की जा रही है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।