सिंगरौली। सिंगरौली किकबॉक्सिंग एसोसिएशन ऑफ मध्यप्रदेश द्वारा आयोजित वेबिनार में इंटरनेशनल किकबॉक्सिंग रेफरी सईद आलम ने कहा कि वर्तमान समय में किकबॉक्सिंग के म्यूजिकल फॉर्म इवेंट बेहद लाभदायक है।
इंटरनेशनल किकबॉक्सिंग रेफरी सईद आलम ने म्यूजिकल फॉर्म इवेंट की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि म्यूजिकल फॉर्म में पांच इवेंट होते हैं ।
म्यूजिकल फॉर्म
हार्ड स्टाइल
कराटे या तायक्वोंडो से आने वाले फॉर्म होते हैं ।
सॉफ्ट स्टाइल
कुंग फू, वुशु या कैपोइरा से आने वाले फॉर्म होते हैं
हार्ड स्टाइल वेपन्स
कामा, साई, तोनफा, नानचाक, बो, कटाना हथियारों का उपयोग करना।
सॉफ्ट स्टाइल वेपन्स
नगीनाता, ताई ची चुआन तलवार, व्हिप चेन, वुशु लांग स्टिक, दो तलवार, हुक तलवार और दो हुक तलवार आदि का उपयोग किया जाता है
क्रिएटिव फॉर्म
इस इवेंट में दो या तीन खिलाड़ियों की टीम के साथ ही प्रदर्शन का मुकाबला होता है ।
आलम ने म्यूजिकल फॉर्म इवेंट के दौरान इस्तेमाल होने वाले किट और वेपन्स के बारे में विस्तार से जानकारी दी। म्यूजिकल फॉर्म इवेंट का अधिकतम समय तीन मिनट का होता है। चार / छः जज और चीफ रेफरी द्वारा निर्णय लिया जाता है।
किकबॉक्सिंग खेल की मान्यता के बारे में सईद आलम ने बताया कि किकबॉक्सिंग खेल स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया तथा ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी में सम्मिलित खेल है। पहले एशियाई इनडोर मार्शल आर्ट्स गेम्स में शामिल किया गया था । इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी ने वर्ल्ड असोसिएशन ऑफ किकबॉक्सिंग ऑर्गनाइजेशंस (वाको )को मान्यता प्रदान की है। वाको ने भारत में 'वाको इंडिया किकबॉक्सिंग फेडरेशन' को संबद्धता प्रदान किया है। क्लब या एकेडमी में प्रवेश लेने से पहले राज्य और जिला संघ की सम्बद्धता की जाँच करनी चाहिए जो वाको इंडिया से संबंधित है या नहीं।
इस वेबिनार में गणेश सिंह विशाल सिंगरौली, रमेश चौरसिया रीवा, शैलेष नन्दनवार भोपाल, मुनीर अब्बास उज्जैन, ओमकार कश्यप सिवनी, शाहरुख खान इंदौर, शोएब खान रतलाम, माखन मिश्रा सीधी, प्रकाश राकेशीया नरसिंहपुर, शम्भु शर्मा अशोकनगर, आशा धनगर रायगढ़, शुभम राठौर सागर, मोहित खंडेलवाल सीहोर, संजय भुजाडे छिंदवाड़ा सहित राष्ट्रीय स्तर के बॉक्सर आरती मौर्य, साक्षी जागरिया, गुलमोहर कैथवास, खुशी बाकोलिया, पूजा अहिरवार, अर्शिता ओसारी ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम के अंत में सभी का गणेश सिंह विशाल ने आभार व्यक्त किया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।