झिरन्या तहसील में ऋण मुक्ति कार्यक्रम का आयोजन Rakesh Rathore
मध्य प्रदेश

भारतीय संस्कृति में वचन देना और उसे निभाना बड़ी बात है- मंत्री

मध्यप्रदेश के झिरन्या तहसील में जय किसान फसल ऋण माफी योजनांतर्गत ऋण मुक्ति कार्यक्रम का आयोजन, मंत्रीगण और नेता पहुंचे।

Author : Rakesh Rathore

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश के झिरन्या में भारतीय संस्कृति में वचन देना बहुत बड़ी बात है और इससे बड़ी बात यह है कि उस वचन को निभाना। ऐसा ही काम हमारे के प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने किया है। उन्होंने वचन पत्र में जो भी कार्य करने का वादा किया था, उसे एक-एक कर पूरा किया जा रहा है और आगे भी करते चलेंगे। उन्होंने कहा कि, मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते हुए 1 घंटे के भीतर किसानों के ऋणमुक्ति आदेश पर हस्ताक्षर किए थे। मुख्यमंत्री नाथ की पहली ऐसी सरकार है, जिन्होंने मप्र के 2 लाख रूपए तक के ऋणी किसानों का फसल ऋण माफ किया है। पहले चरण में ऋण माफ करने में जो किसान छूट गए थे, उनका दूसरे चरण में ऋण माफ किया गया है। जिले में करीब 680 करोड़ रूपए का किसानों का ऋण माफ किया गया है। यह बात प्रदेश की चिकित्सा शिक्षा, आयुष एवं संस्कृति मंत्री डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ ने शुक्रवार को झिरन्या तहसील में जय किसान फसल ऋण माफी योजनांतर्गत आयोजित ऋण मुक्ति कार्यक्रम में कहीं। इस अवसर पर कलेक्टर गोपालचंद्र डाड, पुलिस अधीक्षक सुनील पांडेय, एसडीएम बीएस सोलंकी सहित अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

किसानों के चेहरे पर रौनक आए, ऐसा काम किया जा रहा है

कार्यक्रम में किसानों को संबोधित करते हुए प्रदेश के कृषि, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री सचिन यादव ने कहा कि, हमारी सरकार बनते ही जय किसान फसल ऋण माफी योजनांतर्गत पहले चरण में पूरे प्रदेश में 20 लाख से अधिक किसानों को ऋण मुक्त किया है। यह पहली ऐसी योजना है, जिसमें सहकारी बैंक, राष्ट्रीयकृत या ग्रामीण बैंक से ऋण लिया हो, चाहे किसान का खाता चालू हो या बंद हो, सभी किसानों का 2 लाख रूपए तक का ऋण माफ किया है। कृषि मंत्री श्री यादव ने कहा कि, अभी तो सिर्फ किसानों का ऋण ही माफ हुआ है। अभी सरकार का लक्ष्य है कि ऐसा काम किया, जिससे किसानों के चेहरे पर रौनक व खुशहाली आए। किसानों को उसकी उपज का सही दाम मिले और उसकी लागत मूल्य कम हो। प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के लिए यह भी प्रयास किया जा रहा है कि जिन क्षेत्रों में सिंचाई के साधन नहीं है, उन क्षेत्रों में सिंचाई पहुंचाने का काम भी किया जाएं।

मदद योजना की गई प्रारंभ

क्षेत्रीय विधायक श्रीमती झूमा सोलंकी ने कहा कि प्रदेश सरकार हर एक योजना में महत्वपूर्ण कार्य किया है। वर्तमान में किसानों की कर्ज माफी का काम तो जारी है। इसके अलावा उन्होंने गरीबों की बेटियों के लिए मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह योजना में राशि बढ़ाई है, ताकि गरीब की बेटी उस राशि का पढ़ाई या अन्य कामों के सहयोग ले सके। इसके अलावा मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ द्वारा मदद योजना भी प्रारंभ की गई है। इस योजना के माध्यम से गरीब आदिवासी के यहां परिवार में किसी की मृत्यु होगी, तो उसे 1 क्विंटल अनाज तथा जन्म होने पर 50 किलों तक का अनाज दिया जाएगा। साथ ही गांवों में 25 हजार रूपए तक के बर्तन के सेट भी मप्र शासन द्वारा दिए जा रहे हैं, ताकि किसी गरीब परिवार में शादी हो, तो वह उन बर्तनों का उपयोग कर सकें। कार्यक्रम के दौरान झिरन्या विकासखंड के 7 किसान भावसिंह पिता रामसिंह, केकरिया पिता रामसिंह, श्रीमती कानाबाई पति टीकाला, रामसिंह पिता रजान, कैलाश पिता डेगरिया, सुक्या पिता लोहज्या एवं नवलसिंह पिता मंगलसिंह को डीबीटी अनुदान योजना में ट्रेक्टर की चॉबी प्रदान की।

39325 किसानों का 291.09 करोड़ रूपए का ऋण हुआ माफ

कृषि विभाग की जानकारी के मुताबिक कार्यक्रम के माध्यम से तहसील के 3298 किसानों का करीब 24.33 करोड़ रूपए का ऋण मुक्त हुआ है। इन किसानों में सहकारी बैंक के 3029 तथा राष्ट्रीयकृत बैंक के 269 किसान शामिल हैं। योजना के तहत द्वितीय चरण में पीए खातों का 50 हजार से 1 लाख रूपए तक एवं शेष एनपीए खातों का 1 हजार से 2 लाख रूपए तक का फसल ऋण माफ किया जा रहा है। द्वितीय चरण में जिले में अभी तक 39325 किसानों का 291.09 करोड़ रूपए का फसल ऋण माफ किया गया है और माफी की प्रक्रिया अभी भी जारी है। कार्यक्रम में दौरान मंच से संस्कृति मंत्री एवं कृषि मंत्री ने सांकेतिक तौर पर करीब 25 किसानों को ऋण मुक्ति प्रमाण पत्र वितरित किए। जबकि अन्य किसानों के लिए संस्थावार व बैंकवार स्टॉल बनाए गए थे। इन स्टॉलों से किसानों ने अपने- अपने ऋणमुक्ति प्रमाण पत्र प्राप्त किए।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT