हाइलाइट्स :
संगठनों द्वारा ASI को हटाने की मांग की जा रही है।
पुलिस का कहना है, लोगों के साथ बातचीत कर सुलह की जाएगी।
पंडालों में गरबा-पूजन आदि करने की अनुमति रात 10 बजे तक है।
खंडवा, मध्यप्रदेश। दुर्गा पंडालों को समय से बंद कराने लिए मंगलवार देर रात पुलिस द्वारा की गई कारवाही से लोग गुस्से में है। पंडालों में गरबा-पूजन आदि करने की अनुमति रात 10 बजे तक है। कुछ पंडाल रात 10 बजे के बाद भी कार्यक्रमों का आयोजन कर रहे थे। बुधवार को शहर के कुछ हिन्दू संगठनों ने सड़क पर पुलिस द्वारा लिए गए एक्शन के खिलाफ प्रदर्शन किया और दुकान-बाजार बंद करने का आवाहन भी किया।
प्रदर्शन कर रहे संगठनों का कहना है कि, देर रात खालवा थाना क्षेत्र में पदस्थ ASI जूते पहनकर पंडाल में आ गए थे। महिलाओं द्वारा दुर्गा पंडाल में भजन किया जा रहा था जिसे रुकवा दिया गया। संगठनों द्वारा ASI को हटाने की मांग की जा रही है। इस मामले में पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि, चुनाव आचार संहिता का पालन सभी को करना होता है। समय से दुर्गा पंडालों को बंद कराने से कुछ लोग आक्रोशित हैं। इन लोगों के साथ बातचीत कर सुलह की जाएगी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।