हाइलाइट्स
मामला मध्य प्रदेश के खंडवा जिले का
खंडवा आबकारी अधिकारी ने पोर्न VIDEO ग्रुप में किया शेयर
इस ऑफिशियल ग्रुप में महिला कर्मचारी भी जुड़ी हुई हैं
स्टाफ की शिकायत पर खंडवा आबकारी अधिकारी निलंबित
खंडवा, मध्यप्रदेश। कंप्यूटर, मोबाइल और इंटरनेट के इस दौर में इंसान को फायदे के साथ-साथ कई नुकसान भी झेलने पड़ते हैं। इन्हीं में से एक है- 'पोर्न की लत' लोगों में पोर्न वीडियो देखने की लत बढ़ती जा रही है, ऐसे वीडियो देखने वालों में नौजवान से लेकर उम्रदराज लोग भी शामिल है। बता दें ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश के खंडवा से सामने आया है, इस मामले में आबकारी अधिकारी को निलंबित किया गया है।
खंडवा का आबकारी अधिकारी सस्पेंड :
मिली जानकारी के मुताबिक, इंदौर संभाग के खंडवा जिले के आबकारी अफसरों के ग्रुप में ADEO ने अश्लील वीडियो पोस्ट कर दिया था और डिलीट भी नहीं किया। उस ग्रुप में महिला कर्मचारी भी जुडी हुई हैं। जिसके बाद अपर आबकारी आयुक्त इंदौर ने एडीईओ आरपी अहिरवार को निलंबित करने के आदेश जारी किए है। इस कृत्य के लिए अपर आबकारी आयुक्त आशीष भार्गव ने एडीईओ आरपी अहिरवार को सस्पेंड कर दिया है।
स्टाफ ने कलेक्टर और आबकारी आयुक्त से की थी अधिकारी की शिकायत
बताते चले कि, खंडवा में शासकीय सूचनाएं आदान प्रदान करने के उद्देश्य से इंटरनेट मीडिया पर आबकारी अधिकारी और कर्मचारी खंडवा ग्रुप बनाया गया है। इस ऑफिशियल ग्रुप में सहायक आबकारी अधिकारी ने पोर्न वीडियो शेयर किया था। इस मामले में ग्रुप एडमिन सहित उसमें जुड़ी महिला कर्मचारियों ने जिला आबकारी विभाग के कार्यालय में पदस्थ सहायक आबकारी अधिकारी आरपी अहिरवार पर अश्लील वीडियो ग्रुप में पोस्ट करने का आरोप लगा था, उन्होंने इसकी शिकायत कलेक्टर और आबकारी आयुक्त से की थी और महिला कर्मचारियों ने कठोर कार्रवाई कर प्रकरण दर्ज करने की मांग की थी। स्टाफ की शिकायत पर खंडवा आबकारी अधिकारी को निलंबित किया गया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।