सागर, मध्यप्रदेश। रविवार को सागर प्रवास पर आये सागर जिले के प्रभारी एवं सहकारिता एवं लोक सेवा प्रबंधन मंत्री अरविन्द सिंह भदौरिया (Arvind Singh Bhadoria) ने जिले की क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी (Crisis Management Committee) के साथ कोरोना की सम्भावित तीसरी लहर (Corona Third Wave) को रोकने के लिए आवश्यक तैयारियों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों के अनुरूप तीसरी लहर को रोकने के लिए पूर्व योजना और पूर्ण योजना के तहत अधिकतम तैयारी रखनी होगी।
उन्होंने सागर संभाग में चिकित्सा की सुविधाओं के दृष्टिगत बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में संभाग की आवश्यकता के अनुरूप अधिकतम सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में आपदा प्रबंधन समूह ने ग्राम से लेकर जिले स्तर पर सक्रिय सहभागिता के साथ कार्य किया। उनके परिश्रम के परिणाम स्वरूप निचले स्तर तक करोना संक्रमण पर काबू पाया जा सका।
परंतु क्राइसिस मैनेजमेंट समूह की भूमिका अभी समाप्त नहीं हुई है। कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं है। वर्तमान परिस्थितियों में भी आपदा प्रबंधन समूह की सक्रिय सहभागिता आवश्यक है। इनके माध्यम से जन सामान्य को जागरूक करना और कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन कराना आवश्यक है।
उन्होंने पुलिस प्रशासन को निर्देश दिए कि बड़े आयोजनों पर रोक के साथ-साथ प्रत्येक आयोजन में कोविड गाईडलाईन का पालन अत्यावश्यक है। मौके पर पुलिस द्वारा जांच की जाकर को कोविड अनुकूल व्यवहार के लिए प्रेरित किया जाए। उन्होंने तीसरी लहर की तैयारी के चलते बीना रिफाइनरी द्वारा निर्माणाधीन बॉटलिंग एवं रीफिलिंग प्लांट की भी जानकारी ली साथ ही जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में ऑक्सीजन सप्लाई की व्यवस्था की समीक्षा की।
मंत्री श्री भदौरिया ने निर्देश दिए कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर के चलते बच्चों की दृष्टि से शासन के निर्देशानुसार समस्त तैयारी रखी जाए। उन्होंने कहा कि हमें लोगों को जागरुक करना होगा। क्योंकि आज की ढिलाई कल विकट परिस्थिति में बदल सकती है। उन्होंने कहा कि क्राइसिस मैनेजमेंट समूह के सदस्य लोगों को जागरूक करें।
उन्होंने बताया कि शासन स्तर पर संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए प्रत्येक स्तर पर तैयारी की जा रही है। आपदा प्रबंध समूह की बैठक में मध्यप्रदेश शासन के लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ठाकुर, राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, गौरव सिरोठिया, मुकेश जैन ढाना, शैलेश केशरवानी, अपर कलेक्टर अखिलेश जैन, नगर निगम कमिश्नर आरपी अहिरवार, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी इच्छित गढ़पाले, संयुक्त कलेक्टर आदित्य शर्मा, सिटी मजिस्ट्रेट सीएल वर्मा, अनुविभागीय अधिकारी पवन बारिया, बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ आरएस वर्मा आदि उपस्थित थे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।